तिरुवनन्तपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा एससी सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देश से गायब हो रही है, दुनिया कम्युनिस्ट पार्टियों से छुटकारा पा रही है। यदि केरल का भविष्य है तो वह भाजपा है। गृह मंत्री अमित शाह दो दिन की केरल यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने राजधानी तिरुवनन्तपुरम में दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा वे कई और कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। दक्षिण क्षेत्रीय परिषद में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी शामिल हैं।
देश में पांच क्षेत्रीय परिषदें हैं जिनकी स्थापना 1957 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15-22 के तहत की गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री इन पांच क्षेत्रीय परिषदों में से प्रत्येक के अध्यक्ष होते हैं और मेजबान राज्य के मुख्यमंत्री (हर साल बारी-बारी से चयन) उपाध्यक्ष होते हैं।