Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
निर्वाचन सूची को पब्लिक करने की मांग पर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने फिर जवाब दिया है, उन्होंने कहा है कि सूची को सार्वजनिक करने का प्रश्न ही नहीं उठता है, इससे पहले भी मिस्त्री इसे सार्वजनिक न करने की मांग को दरकिनार कर चुके हैं


नई दिल्ली: कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद को लेकर अगले महीने यानि 17 अक्टूबर को चुनाव हैं। वहीं दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से निर्वाचन सूची को सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है। पार्टी के नेताओं की इस मांग पर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने एक बार फिर स्पष्ट करते हुए कहा कि निर्वाचन सूची को सार्वजनिक करने का प्रश्न ही नहीं उठता है।

सूची सार्वजनिक मांग करने की मांग पर क्या बोले मिस्त्री
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्वाचन सूची सार्वजनिक करने का प्रश्न ही नहीं उठता है। उन्होंने आगे कहा कि बाकी राज्यों के समर्थकों के लिए जो पहचान पत्र जारी किए गए हैं उनकी जानकारी दी हुई है। सभी चीजें नियमानुसार ही हो रही हैं।

शशि थरूर समेत इन नेताओं ने की थी मांग
अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्वाचन सूची पब्लिक करने की मांग करने वालों में सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी औरल पी चिदंबदरम के बेटे कार्ति चिदंबरम जैसे नेता शामिल थे। थरूर ने तो मनीष तिवारी का समर्थन करते हुए कहा था कि अगर मनीष ने इसकी मांग की है तो मुझे यकीन है हर कोई इससे सहमत होगा। हर किसी को यह जानना चाहिए कि कौन नामित कर सकता है और कौन वोट कर सकता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’

आपको बता दें कि सूची सार्वजनिक करने की मांग पर मधुसूदन मिस्त्री ने पहले भी स्पष्ट किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के संविधान के अनुसार, निर्वाचक मंडल यानि डेलीगेट की सूची को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। यह केवल उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जा सकती है।



Source link

By admin