Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Tamilnadu News: तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी के दौरान हादसा, तार के करंट की चपेट में आने से 2 की मौत – ganesh chaturthi news two died due to electric current in virudhunagar tamilnadu


चेन्नै: तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी के अवसर तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां विरुधुनगर जिले में गणेश रथ यात्रा के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विरुधुनगर के सोक्कानाथन पुथुर क्षेत्र में बुधवार को गणेश रथ यात्रा के दौरान एक बिजली के तार के संपर्क में आने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विरुधुनगर के जिला कलेक्टर ने बताया कि जिस रास्ते से गणेश रथ यात्रा निकल रही थी, वहां एक नंगी बिजली की तार पड़ी थी। रथ के तार के संपर्क में आने से करंट का झटका लगा और हादसा हो गया।



Source link

By admin