Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
‘अग्निपथ’को लेकर विपक्षी एकता में दरार, योजना वापस लेने वाले पत्र पर मनीष तिवारी ने नहीं किए साइन – congress mp manish tewari did not sign the letter of opposition against agneepath


नई दिल्ली:अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर विपक्षी एकता धराशायी होती सोमवार नजर आई। रक्षा संबंधी संसदीय परामर्श समिति के सदस्य व कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Congress MP Manish Tewari) ने छह विपक्षी सांसदों के उस बयान पर हस्ताक्षर नहीं किए जिसमें अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई है। संसद के मानसून सत्र से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को रक्षा संबंधी संसदीय परामर्श समिति के सदस्यों को सैन्य भर्ती (Army Recruitment) के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना के बारे में एक प्रस्तुति दी। लेकिन छह विपक्षी सांसदों ने इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की।

जिन सांसदों ने इस हस्तलिखित बयान पर हस्ताक्षर किये, उनमें शक्ति सिह गोहिल, रजनी पाटिल (कांग्रेस), सुप्रिया सुले (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी), सौगत राय एवं सुदीप बंदोपाध्याय (तृणमूल कांग्रेस) और राष्ट्रीय जनता दल के ए. डी. सिंह शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया। मनीष तिवारी सार्वजनिक तौर पर अग्निपथ योजना की सराहना कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि यह जरूरी सुधार है क्योंकि दुनिया के अन्य देशों के सशस्त्र बलों ने ऐसी योजना पेश की है।

Agnipath Scheme News: राजनाथ ने अग्निपथ स्कीम पर विपक्ष को बताया A टू Z, कांग्रेस, टीएमसी ने कहा- वापस ले लीजिए
कांग्रेस ने अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध किया है। सूत्रों ने कहा कि तिवारी ने बैठक में सवाल किया कि क्या यह योजना किसी भी तरह से पेंशन विधेयक को प्रभावित करती है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या इससे सशस्त्र बलों की तैयारियां प्रभावित होती हैं। सूत्रों के अनुसार थलसेना प्रमुख ने उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर परिचालन तैयारियों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना को मिले 7.5 लाख आवेदन, अब पंजीकरण बंद
सूत्रों के अनुसार तिवारी ने यह भी कहा कि रक्षा संबंधी विभिन्न स्थायी समितियों के साथ-साथ करगिल समीक्षा समिति सहित अन्य पैनल ने इस तरह के कदमों की सिफारिश की है तथा सशस्त्र बलों के आकार को कम करने के संबंध में विभिन्न अध्ययन भी किए गए हैं। तिवारी कांग्रेस के जी23 समूह के सदस्य रहे हैं जिसने पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के कुछ फैसलों की आलोचना भी की है। तिवारी पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और अभी पंजाब में आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य हैं।



Source link

By admin