Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Shiv Sena Crisis: Sanjay Raut says if rebel shiv sena mlas move mumbai we think to quit mva: संजय राउत ने कहा- अगर बागी शिवसेना एमएलए मुंबई लौट आएं तो एमवीए छोड़ने को तैयार


मुंबई: महाराष्ट्र में उपजे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने बहुत बड़ा बयान दिया है। राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि अगर तमाम बागी विधायक 24 घंटे के भीतर मुंबई वापस लौटते हैं तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी से बाहर निकलने के बारे में सोच सकती है। संजय राउत के इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत में भूकंप आ गया है। अभी तक महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने का प्रयास न सिर्फ उद्धव ठाकरे बल्कि शरद पवार और कांग्रेस पार्टी भी कर रही थी। लेकिन ऐसे में राउत ने अघाड़ी से बाहर निकलने के बारे में सोचने का बयान देकर हड़कंप मचा दिया है।

‘हिम्मत है तो मुंबई आइए, एमवीए से बाहर निकलने की सोचेंगे’
संजय राउत ने मीडिया के सामने नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल को पेश किया। इस दौरान राउत ने एकनाथ शिंदे गुट पर हमला करते हुए कहा, ‘इन लोगों की मुंबई आने की हिम्मत नहीं है। यहां पर आकर उन्हें जो कुछ कहना है वह कहना चाहिए। यहां पर आकर पत्र व्यवहार करना चाहिए। लेकिन यह सभी लोग गुवाहाटी में बैठकर बातें बना रहे हैं। हिम्मत है तो मुंबई वापस आइए। उद्धव जी के सामने अपनी बात रखें। मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी बात सुनी जाएगी। 24 घंटों के अंदर वापस आइए। हम एमवीए (महाविकास अघाड़ी) से बाहर निकलने विचार करेंगे।’

Eknath Shinde: गुवाहाटी से लेकर मुंबई तक एकनाथ शिंदे के साथ ये 45 विधायक, देखिए पूरी लिस्ट
एक किलोमीटर भागकर चंगुल से छूटा- नितिन देशमुख
सूरत से लौटे विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि वहां बहुत जबरदस्त पुलिस बंदोबस्त था। मुझे जबरन सूरत लेकर जाया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से कई बार महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने की कोशिश की गई। वहीं कैलाश पाटिल ने कहा कि मैं 1 किलोमीटर तक भाग कर उनके चंगुल से बाहर निकला। दोनों विधायकों ने यह भी कहा कि कई एमएलए मजबूरी के चलते नहीं लौट पा रहे हैं। उद्धव ठाकरे जल्द ही सीएम आवास वर्षा पर लौटेंगे।

Shiv Sena Crisis: किसान नगर और कला नगर की अदावत, एकनाथ शिंदे-उद्धव ठाकरे के रिश्ते को ऐसे समझिए
Eknath Shinde News: चाहे उद्धव की शिवसेना हो या बीजेपी, क्या एकनाथ शिंदे को बनाएगी सीएम?
मुझे शिंदे ने घर पर बुलाया फिर…
गुवाहाटी से वापस लौटे विधायक कैलाश पाटिल ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने हमें घर पर बुलाया था। वहां हमसे कहा गया कि एक जगह पर चलना है, जिसके बाद महापौर बंगले पर ले जाया गया। हमें आगे जाना है यह कहकर गाड़ी बदली गई, फिर ठाणे से वसई ले जाया गया। आगे बढ़ने पर महसूस हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है और हमें गलत दिशा में ले जाया जा रहा है।

Eknath Shinde: सूरत में शतरंज की बिसात पर ऊंट की चाल चल रहे थे एकनाथ शिंदे… ‘महा’बिसात पर ‘वजीर’ मारेगा बाजी?
Nana Patole: कांग्रेस के मंत्रियों को परेशान करते थे अजित पवार, विपक्ष में बैठने को तैयार…नाना पटोले का बयान
फिर हम फिर मैं बीच रास्ते से पैदल और मोटरसाइकिल की मदद से बाहर आया और होटल में रुका। इसके बाद एक ट्रक वाले की मदद से मैं मुंबई के दहिसर टोल नाके पर पहुंचा। उत्तर प्रदेश के लोगों ने मेरी मदद की और मैं किसी प्रकार मुंबई पहुंचा। हालांकि शिंदे गुट ने एक वीडियो जारी किया जिसमें यह पता चल रहा है कि पाटिल बिना किसी दिक्कत के शिंदे की टीम के साथ यात्रा कर रहे थे।



Source link

By admin