महीने के आखिर में 27 जून तक दिल्ली में मॉनसून पहुंच सकता है। तब जाकर गर्मी से राहत मिल सकती है। यानी अभी महीनेभर दिल्ली वालों को अच्छी बरसात का इंतजार करना होगा। सुबह करीब 9 बजे ‘स्काईमेट वेदर’ के वाइस प्रेजिडेंट महेश पलावत ने संभावना जताई कि मुजफ्फरनगर के आसपास गरज के साथ छींटे और बारिश पड़ सकती है। अभी मई और जून में प्री मॉनसून एक्टिविटी रहेगी। इससे बीच-बीच में गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
वैसे भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में अगले पांच दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 199 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।