Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
delhi riots 2020 who is shahrukh pathan received hero like welcome at home : चार घंटे के लिए घर आया दिल्ली दंगे वाला शाहरुख तो लोगों ने किया हीरो जैसा वेलकम


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुए दंगों का आरोपी जेल से चार घंटे के लिए परोल पर छूटा तो उसका स्वागत हीरो की तरह किया गया। ये वही शख्स है जिसने पुलिस कांस्टेबल पर पिस्तौल तानी थी और उसकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी। नाम है शाहरुख पठान (Shahrukh Pathan)। 23 साल के इस शख्स पर जाफराबाद में ऐंटी-सीएए प्रोटेस्ट के दौरान दंगे में शामिल होने के आरोप लगे हैं। अब इसके ताजा वायरल वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। मामला 23 मई का है। शाहरुख 65 साल के अपनी बीमार पिता से मिलने के लिए घर पहुंचा था। पुलिस की कस्टडी में घर आए दंगे के आरोपी का उसके समर्थकों ने स्वागत ऐसे किया जैसे कोई सिलेब्रिटी आया हो। गली में नारे लगे और हल्ला मचाया गया। जबकि उसे कोर्ट ने केवल चार घंटे की परोल मोहलत दी थी।

लोग खुशी मनाते दिखते हैं
सोशल मीडिया पर लोग उसके कई वीडियो शेयर कर रहे हैं। एक वीडियो में वह पुलिस की गाड़ी में जाते समय अपने लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन करते भी दिखाई देता है। लोग समुदाय के लोगों पर नाराजगी जता रहे हैं कि वे कौन सा उदाहरण पेश कर रहे हैं। इस तरह दंगे के आरोपी को सिर पर बिठाकर क्या हासिल होगा। दरअसल, वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि शाहरुख पठान अपने समर्थकों से घिरा गली में आता है। लोग उसकी वापसी पर खुशी जाहिर करने के लिए नारे लगाते हैं। उसके गली में पहुंचने के बाद से लोग उसके पीछे हो जाते हैं। पठान को यूपी के शामली जिले से 3 मार्च 2020 को गिरफ्तार किया गया था।

हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर गन ताने हुए शाहरुख का फोटो वायरल हुआ था। उस वायरल तस्वीर में शाहरुख लाल टीशर्ट और ब्लू जींस में दिखाई देता है। उसने दिल्ली दंगे के समय फायरिंग भी की थी। हालांकि उसके वकील ने दावा किया था कि पठान का इरादा पुलिस की हत्या करने का नहीं था और उसने हवा में फायर किया था। अब उसे ग्रैंड वेलकम पर लोग खूब सुना रहे हैं। एक वीडियो में वह बालों को सेट करते हुए मुस्कुराता दिखता है। कुछ लोग वीडियो और सेल्फी भी लेते दिख रहे हैं।

मानवीय आधार पर मिली थी परोल
मार्च में शाहरुख पठान की 20 दिन के लिए अंतरिम बेल की याचिका खारिज कर दी गई थी। 22 मार्च को उसे कस्टडी परोल मिली थी जिससे वह अपने पिता की एंजियोग्राफी के समय अस्पताल में मौजूद रह सके। बाद में कोर्ट ने मानवीय आधार पर पठान को चार घंटे की कस्टडी परोल दी थी। इस बार शाहरुख ने अपने पिता से मिलने के लिए फ्रेश अप्लीकेशन दाखिल की थी और कहा था कि वह अस्पताल में अपने पिता से नहीं मिल सका था।

कोर्ट ने क्या कहा था
चार घंटे की परोल देते समय कोर्ट ने कहा था कि शाहरुख पठान को घोंडा स्थित उसके घर ले जाया जाए और वह अपने माता-पिता से मिल सकता है। अदालत ने साफ किया था कि कस्टडी परोल सिर्फ मां-बाप से घर पर मिलने के लिए दी जा रही है, दूसरे लोगों से मिलने के लिए नहीं। सेशन जज ने आदेश में कहा था कि यह सही है कि शाहरुख पठान पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं और उसकी मौजूदा और दूसरे मामलों में दाखिल जमानत अर्जी कई बार खारिज की जा चुकी है। हालांकि, उसने मौजूदा आवेदन अपने पिता से मिलने के लिए दायर किया है, जो 65 साल के वरिष्ठ नागरिक हैं और तमाम बीमारियों से ग्रसित हैं।



Source link

By admin