Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
IAS Sanjeev Khirwar Dog Walk In Thyagraj Stadium Of Delhi Govt – मैदान से खिलाड़ियों को भगा कुत्ता घुमाएंगे, ऐसे अफसर ही हमें ओलिंपिक मेडल जिताएंगे


नई दिल्‍ली: 2020 के ओलिंपिक खेलों में भारतीय दल ने 7 मेडल जीते। एक गोल्‍ड, 2 सिल्‍वर और 4 ब्रॉन्‍ज। भारत में खेल इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर की हालत किसी से छिपी नहीं है। लोकल लेवल से लेकर टॉप लेवल तक ट्रेनिंग, सिलेक्‍शन और इन्‍फ्रा से जुड़ी दिक्‍कतें हैं। अगर ये दिक्‍कतें दूर हो भी जाएं तो IAS संजीव खिरवार (IAS Sanjeev Khirwar) जैसे कुछ अधिकारी आ जाते हैं। ऐसे अधिकारियों का रवैया ब्रिटिश राज के अधिकारियों से भी गया-गुजरा मालूम होता है। कैसे? आगे की चार लाइनों में समझ‍िए। IAS संजीव खिरवार की तैनाती दिल्‍ली के प्रमुख सचिव (राजस्व) के पद पर है। दिल्‍ली सरकार के ही मातहत त्‍यागराज स्‍टेडियम कॉम्‍प्‍लेक्‍स है। इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट है कि खिरवार पिछले कुछ महीनों से शाम होते ही स्‍टेडियम कब्‍जा लेते हैं। वहां से एथलीट्स और उनके कोच भगा दिए जाते हैं। क्‍यों? ताकि अफसर बाबू अपना कुत्‍ता टहला सकें। जी हां, भले ही आपको यह पढ़कर हैरानी हो, मगर सच यही है। देर तक प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़‍ियों की ट्रेनिंग भाड़ में जाए, IAS का ठप्‍पा लिए अधिकारी का कुत्‍ता टहलाना ज्‍यादा जरूरी है। ऐसे ही अधिकारियों की वजह से क्रिकेट छोड़कर अन्‍य खेलों में भारत की स्थिति दयनीय है।

अधिकारी यूज करते हैं स्‍टेडियम, एडमिनिस्‍ट्रेटर को पता नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोच ने बताया कि हम पहले यहां 8 से 8:30 बजे तक ट्रेनिंग कराते थे। लेकिन, अब शाम के 7 बजते ही स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा जाता है, ताकि अधिकारी कुत्ते को वहां टहला सकें। इस वजह से हमारी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन पर असर पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 7 दिनों में तीन दिन शाम 6:30 बजे देखा गया कि गार्ड सीटी बजाते हुए मैदान खाली करा रहे हैं। स्टेडियम के एडमिनिस्ट्रेटर अजीत चौधरी ने बताया कि शाम को खेल का आधिकारिक समय 4 से 6 बजे है, लेकिन ‘गर्मी को देखते हुए’ वे एथलीट्स को शाम 7 बजे तक ट्रेनिंग की अनुमति देते हैं। इसकी जानकारी नहीं है कि कोई सरकारी अधिकारी शाम 7 बजे के बाद स्टेडियम का इस्तेमाल कर रहे हैं। 7 बजे तक स्टेडियम बंद करना होता है। सरकारी कार्यालय का समय कहीं भी चेक कर सकते हैं।

विपक्षी नेताओं का तंज
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, आदरणीय उपराज्यपाल जी, मुख्यमंत्री जी- एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अपनी प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग कर खेल स्टेडियम को अपने कुत्ते के साथ सैर करने के लिए रोज आरक्षित करने का यह मामला बेहद गम्भीर है। कृपया, जांच करवा कर अधिकारी को निलंबित करें।

IAS-Sanjeev-KhirwaR

बीजेपी ने कहा, अधिकारी को निलंबित करें

अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे स्‍टेडियम
इस खबर पर पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विरोधी पार्टियों के नेता दिल्ली सरकार को घेरने लगे। विपक्षी दलों के नेताओं ने भी दिल्ली सरकार के अधिकारी के खिलाफ एक्शन की मांग की। इस बीच सुबह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा कि समाचार रिपोर्ट्स से पता चला है कि कुछ खेल सुविधाओं को जल्दी बंद किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को देर रात तक खेलने में असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार की सभी खेल सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुली रहें।

यह मेरी नजर में आया था कि खिलाड़ियों को गर्मी की वजह से दिक़्कत हो रही है और स्टेडियम 6-7 बजे बंद हो जाता है। हम निर्देश जारी कर रहे हैं की सारी खेल सुविधाएं रात 10 बजे तक रहें और खिलाड़ी उसका इस्तेमाल कर सकें।

अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री

IAS अधिकारी ने क्‍या कहा?
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में संजीव खिरवार का बयान आया है। उन्होंने कहा कि मैं किसी एथलीट को स्टेडियम छोड़ने के लिए कभी नहीं कहूंगा। मैं स्टेडियम के बंद होने के बाद जाता हूं। हम उसे (डॉग) ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं। जब कोई आसपास नहीं होता, तो हम उसे छोड़ देते हैं, लेकिन किसी एथलीट की कीमत पर कभी नहीं। अगर, इसमें कुछ आपत्तिजनक है, तो मैं इसे रोक दूंगा।



Source link

By admin