नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,675 नए केस आए हैं जबकि 31 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों का दर 98.75 फीसदी हो गया है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14,841 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 31 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,490 हो गई है। वहीं, कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत रह गई है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,00,737 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.52 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।