Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
jammu and kashmir police medals: national emblem to be replaced with sheikh abdullah portrait on jammu and kashmir police medals : जम्मू कश्मीर पुलिस पदक पर शेख अब्दुल्ला की तस्वीर को हटाकर लगाया जाएगा राष्ट्रीय चिह्न JK सरकार का बड़ा फैसला


जम्मू : जम्मू कश्मीर पुलिस पदकों को लेकर सरकार ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। इसके मुताबिक, वीरता और सेवा के लिए दिए जाने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस पदकों पर लगे शेख अब्दुल्ला के चित्र को हटाकर अब राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न लगाया जाएगा। शेख अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री थे।

पदकों पर अशोक स्तंभ के चिह्न लगाने के संबंध में गृह विभाग से आदेश जारी किए गए। इससे पहले सरकार ने ‘शेर ए कश्मीर पुलिस पदक’ का नाम बदलकर जम्मू कश्मीर पुलिस पदक कर दिया था। साथ ही शेर-ए-कश्मीर मेडल फॉर मेरिटॉरियस सर्विस का नाम बदलकर जम्मू ऐंड कश्मीर पुलिस मेडल फॉर मेरिटॉरियस सर्विस कर दिया गया। इस फैसले को सूबे की सियासत से भी देखकर जोड़ा जा रहा है।

Jammu Kashmir News: उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती के आरोपों पर बोले मनोज सिन्‍हा- घाटी में काम कर रहे कश्मीरी पंडितों की सारी द‍िक्‍कतें होंगी दूर
दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला को उनके समर्थक ‘शेर-ए-कश्मीर’ नाम से बुलाते थे। यह उपाधि शेख अब्दुल्ला की सबसे लोकप्रिय उपाधि थी और आम लोगों के बीच भी वह ज्यादातर इसी नाम से जाने जाते थे। ‘शेर-ए-कश्मीर’ के नाम पर राज्य भर में कई अस्पताल, स्टेडियम, सड़कें और कई अन्य इमारतें हैं।



Source link

By admin