नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) ने रविवार को कोरोना के ताजा (Corona Cases Today) आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2487 नए केस सामने आए वहीं 2878 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है। इन आंकड़ों के बाद एक्टिव केस की संख्या (Active Cases In India) 17,692 पर है।
मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी से अब तक उबरने वाले मरीजों की संख्या 4,25,79,693 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान (Vaccination Program) के तहत अभी तक 191.32 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।