Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Gyanvapi Masjid Survey News: After the process of Gyanvapi Masjid survey started, the Hindu side claims, all the evidence is in our favor; Muslim side comment, only soil found in basement – ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की प्रक्रिया शुरू होने के बाद हिंदू पक्ष का दावा, तमाम साक्ष्य हमारे पक्ष में हैं; मुस्लिम पक्ष की टिप्पणी, तहखाने में मिली केवल मिट्‌टी – Navbharat Times


वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद विवाद गरमाया रहा। शनिवार की सुबह से मस्जिद के भीतर सर्वे को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम था। सुबह 8 बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक चले सर्वे के बाद जब वादी और प्रतिवादी पक्ष के लोग मस्जिद से बाहर निकले तो वे सर्वे की प्रक्रिया से संतुष्ट दिखे। कोर्ट ने किसी भी पक्ष को सर्वे के संबंध में कोई भी बयान देने से रोका है। इसलिए, सर्वे में क्या मिला? सवाल का सीधा जवाब किसी ने नहीं दिया। हालांकि, प्रक्रिया पर सभी पक्ष संतुष्ट दिखा।

श्रृंगार गौरी मंदिर के पक्षकारों ने शनिवार को चले सर्वे कार्यक्रम पर संतुष्टि जताई। इससे पहले मुस्लिम पक्ष पर मस्जिद का सर्वे कराए जाने को लेकर भीतर नहीं घुसने देने का मामला सामने आ रहा था। शनिवार को सर्वे के बाद बाहर निकली हिंदू पक्षकार ने कहा कि प्रशासन का पूरा सहयोग हमें मिला है। प्रतिवादी पक्ष की ओर से भी आज सहयोग मिला। वकीलों ने कहा कि वादी और प्रतिवादी दोनों पक्षों ने मिलकर एक बेहतर माहौल में इस सर्वे का कार्य पूरा कराया। कितना फीसदी सर्वे होने के सवाल पर वकील ने कहा कि जो कुछ हुआ, सकारात्मक हुआ। रविवार को एक फिर सर्वे टीम आएगी। वहीं, दावा किया गया है कि करीब 40 फीसदी सर्वे का कार्य शनिवार को पूरा कराया गया है।

कोई व्यवधान नहीं आया
वकीलों की ओर से कहा गया कि शनिवार को सर्वे का कार्य सुचारू रूप से चला। कहीं भी किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आया। तहखानों का सर्वे हुआ है। जो भी चीजें सामने आ रही हैं, वह गोपनीय हैं। उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। वकीलों ने कहा कि ताला खुल गया है। प्रमाण क्या हैं और वहां क्या मिला है, इसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि सारे साक्ष्य अपने पक्ष में है।

कल दो जगहों पर होगा सर्वे : मुस्लिम पक्ष
मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि रविवार को दो स्थानों पर सर्वे होगा। छत के ऊपर और मस्जिद के नीचे रविवार को सर्वे कराया जाएगा। मुस्लिम पक्ष के वकील ने दावा किया कि तहखाने में मिट्‌टी थी। खंभों पर आकृति के सवाल पर उन्होंने ना में सिर हिलाया। साथ ही, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मामले के जाने की बात कही। इंतजामिया कमेटी की ओर से सर्वे में पूरा सहयोग दिया गया। कहा गया कि चार तहखानों और पश्चिमी दीवार का सर्वे पूरा हो चुका है।



Source link

By admin