फोन सेक्स करके फंस गया
पुलिस अफसरों ने बताया कि देवेंद्र कुमार शर्मा शादीशुदा है। ये एयरफोर्स के रिकॉर्ड ऑफिस में एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहा था। पिछले साल फेसबुक के जरिए एक महिला के संपर्क में आया। एक-दूसरे के फोन नंबर एक्सचेंज किए। महिला ने विडियो कॉल कर फोन सेक्स किया और उसे रिकॉर्ड कर लिया। इसके जरिए वो सार्जेंट को ब्लैकमेल करने लगी। मोटी रकम का भी लालच दिया गया। विडियो वायरल होने से होने वाली बदनामी और पैसे के लालच की वजह से वो महिला को एयरफोर्स और उसके अफसरों की निजी जानकारी देने लगा।
कोर्ट मार्शल के बाद हुआ बर्खास्त
पुलिस का दावा है कि महिला इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज देती थी। इसकी भनक आईबी को लग गई, जिसने इसे एयरफोर्स से शेयर किया। इसके बाद सार्जेंट का कोर्ट मार्शल कर दिया गया। तफ्तीश में आरोप साबित हुए और उसे बर्खास्त किया गया। आईबी ने दिल्ली पुलिस को जांच करने को कहा तो क्राइम ब्रांच को तफ्तीश सौंप दी गई और 6 मई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इसके जरिए ब्लैकमेल और पैसा देने वाली महिला तक पहुंचना चाहती है। इसलिए जांच एजेंसी इसके सोशल मीडिया अकाउंट और पत्नी के बैंक खाते में हुई ट्रांजैक्शन को खंगाल कर रही है।