Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
लखनऊ में योगी ले रहे थे सीएम पद की शपथ…उधर गोरखपुर को आग में झोंकने की थी तैयारी, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा Yogi was taking oath as CM in LucknoW, there was preparation to set Gorakhpur on fire, big disclosure in police investigation


अनुराग पाण्डेय, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी में जिस दिन योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उसी दिन उनके जनपद के चौरीचौरा क्षेत्र (Chauri Chaura) को आग में झोंकने की साजिश रची गई थी। 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ली। उसी दिन चौरीचौरा के एक सैनिक की मौत के बाद उसे शहीद का दर्जा दिलाने के लिए भारी हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस की सरकारी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। हालत ये थी कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी पब्लिक का आक्रोश देखकर पीछे हटना पड़ा।

इस मामले में पुलिस जब भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची तब जाकर बवाल करने वाले अराजक तत्व वहां से भागे। वहीं मामले की जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चौरी चौरा को आग में झोंकने की सपा नेताओं ने मिलकर एक बड़ी साजिश रची थी। साजिश रचने वालों के नाम सीसीटीवी और सोशल मीडिया के जरिए पुलिस ने उजागर कर दिए हैं। वहीं सपा के तीन नेताओं पर 25—25 हजार का इनाम भी रखा गया है।

Lucknow News: जाम में फंसे थे अमित शाह…अब शहीद पथ पर नए रैंप और अंडरपास बनाने की बताई गई जरूरत

चौरीचौरा के भोपा बाजार में जवान धनंजय यादव के सैनिक सम्मान को लेकर पुलिस पर हमला करने और गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों की धरपकड़ शुरू हो गई है। रविवार को पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी नामजद आरोपी हैं। वहीं अन्य नामजदों के साथ ही अज्ञात हमलावरों की तलाश में भी पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं।

पुलिस ने 56 लोगों के खिलाफ दर्ज किया नामजद मुकदमा
सेना के जवान धनंजय का अन्तिम संस्कार कराने के बाद पुलिस ने अब उपद्रवियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में सात अलग-अलग तहरीरों के आधार पर पुलिस ने 56 नामजद तथा 200 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। इनमें एक तहरीर रेलवे पुलिस, एक चौरीचौरा थाना प्रभारी और पांच तहरीरें राहगीरों ने दी थी। केस दर्ज करने के बाद पुलिस झंगहा इलाके के उन गांवों में दबिश दे रही है, जहां के उपद्रवी बताए जा रहे हैं।

इस बीच पुलिस ने चौरीचौरा क्षेत्र के भोपा बाजार निवासी सब्बीर अहमद उंर्फ डब्लू, मुंडेरा बाजार निवासी वसीम अहमद, बाल बुजुर्ग निवासी शत्रुघ्न, अभिमन्यु विश्वकर्मा, महदेवा जंगल निवासी राजेंद्र यादव, झंगहा क्षेत्र के जंगल रसूलपुर बरबसहा निवासी डब्लू यादव, आदित्य यादव, सौलाभारी निवासी जयचंद मल्लाह, नरेंद्रपुर निवासी बृजेश यादव सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

फैलहा गांव के युवा फरार
मामले में पुलिस की कार्रवाई के बाद फैलहा सहित आसपास गांवों में सन्नाटा फैल गया है। गांव के युवक फरार हो गए हैं। गांव के बुजुर्ग घटना को लेकर काफी चिंतित हैं। गांव के विमल यादव, रामप्यारे यादव व राजपति यादव सहित तमाम लोगों का कहना है कि पुलिस निष्पक्षता के साथ कार्य करे। निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी न हो। कुछ ऐसे लोगों का भी नाम एफआईआर में आया है, जो घटनास्थल पर नहीं थे।

वहीं सीओ का कहना है कि फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की जा रही है। अज्ञात सैकड़ों लोगों की भी पहचान की जा रही है। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आला अधिकारियों के निर्देश पर बवाल करने वालों की पहचान के लिए पुलिस भोपा बाजार की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।

इन सपा नेताओं पर रखा गया इनाम
भोपा बाजार के बवाल को सोची-समझी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। पुलिस ने साजिशकर्ता के रूप में तीन लोगों की पहचान की है और उनके खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। इनमें सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति मनुरोजन यादव और चौरीचौरा के सपा विधानसभा अध्यक्ष नरसिंह यादव के नाम प्रमुख हैं। इन आरोपितों के घर पुलिस की एक टीम ने दबिश भी दी है। वहीं मुकदमे के बाद ये लोग घर से फरार हैं।

pjimage - 2022-03-28T111559.735

फाइल फोटो



Source link

By admin