Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Indian Army Millitary Exercises, Indian Army Millitary Exercises At Silliguri, Indian Army Millitary Exercises At Siliguri Near Indian Near Chinese Border: भारतीय सेना ने सिलीगुड़ी गलियारे के पास सैन्य अभ्यास किया,सिलीगुड़ी गलियारा नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की सीमा से लगती जमीन है


नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) ने शनिवार को चीन की सीमा के निकट सिलीगुड़ी गलियारे के पास दो दिवसीय सैन्य अभ्यास (Millitary Exercise) किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में पिछले तीन सप्ताह में यह दूसरा ऐसा अभ्यास है। सेना ने 24 से 25 मार्च के बीच यह अभ्यास किया जिसमें लगभग 600 सैनिकों ने भाग लिया।

इसमें सैनिकों ने हवा में ऊंचाई से छलांग लगाई तथा निगरानी और लक्ष्य भेदने का अभ्यास किया। सिलीगुड़ी गलियारा नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की सीमा से लगती जमीन है। यह पूर्वोत्तर क्षेत्र को शेष भारत से जोड़ता है और सैन्य दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

सेना के अभ्यास में क्या रहा शामिल
भारतीय सेना के अभ्यास में फ्री-फॉल तकनीक, निगरानी और टार्गेट प्रैक्टिस, दुश्मन की लाइन से पार जाकर उद्देश्यों को हासिल करना शामिल था। सिलीगुड़ी की बात करें तो यह रणनीतिक रूप से काफी अहम माना जाता है। यहां पर भारतीय सेना, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल और पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से गश्त लगाई जाती है।

भारत दौरे पर थे चीन के विदेश मंत्री वांग यी
चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Chinese Foreign Minister Wang Yi) हाल ही में भारत के अघोषित दौरे पर आए थे। उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) से मुलाकात की थी। भारत ने शुक्रवार को चीन से स्पष्ट रूप से कहा कि पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के शेष बिन्दुओं से पीछे हटने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि अगर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति असामान्य होगी तब द्विपक्षीय संबंध सामान्य नहीं हो सकते। चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ लगभग तीन घंटे ‘खुले एवं स्पष्ट’ रूप से बातचीत के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सामान्य संबंधों की बहाली के लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं अमन बहाल होना जरूरी है।



Source link

By admin