Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
Man Carrying Body Of His Daughter: Sarguja News : Chhattisgarh Health Minister orders probe after video viral of man carrying body of his daughter : beti ke shav ko kandhe par rakhkar 10 kilometer chala pita


सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एंबुलेंस मिलने में देरी होने पर एक पिता अपनी बेटी के शव को कंधे ( Man Carrying Body Of His Daughter ) पर लादकर 10 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ( Chhattisgarh Health Minister TS Singh deo ) ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, लखनपुर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवाक सुबह एक बच्ची की मौत हो गई। उसकी उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है। मौत के बाद पिता ने शव वाहन पहुंचने से पहले ही बेटी के शव को कंधे पर लादकर घर चला गया।

मां बता रही थी ‘गुड टच बेड टच’, फिर 10 साल की मासूम ने उठा दिया कोरियोग्राफर टीचर की गंदी हरकतों से पर्दा

अधिकारियों के अनुसार, अमदला गांव के रहने वाले ईश्वर दास अपनी बेटी सुरेखा को इलाज के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आए थे। अस्पताल पहुंचते ही उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन वो बच नहीं सकी। स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार, उसका ऑक्सीजन स्तर बहुत ही कम था और उसे कई दिनों से बुखार था।

10 साल की मासूम की मौत के बाद फंदे से झूल गया पिता, बेटी की बीमारी से था परेशान

स्वास्थ्य केन्द्र के ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ विनोद भार्गव ने बताया कि बच्ची की मौत के बाद परिजनों से कहा गया कि शव वाहन को बुलाया गया है। वाहन थोड़ी देर से पहुंची। उससे पहले ही ईश्वर दास अपनी बेटी को लेकर वहां से चले गये थे।

क्यों इस वीडियो को हर बच्चे को दिखाने की हो रही बात, नोएडा में बैग वाले लड़के की ‘उड़ान’ देखिए

इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बच्ची के शव को कंधे पर लादकर पैदल चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह 10 किलोमीटर का रास्ता तय कर अपने गांव पहुंचा।

वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है। मामले को संज्ञान में लिया गया है। सीएमएचओ को जांच करने का निर्देश दिया गया है।



Source link

By admin