नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Ray) ने जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 वर्षों में घुसपैठ के प्रयासों और मारे गए आतंकावादियों (Terrorists Killed) के बारे में जानकारी दी। सरकार ने मंगलवार को बताया कि पिछले दो वर्षों में जम्मू कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ के 176 प्रयास हुए जिनमें 31 आतंकवादी मारे गए।
राय ने कहा कि सीमापार से आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास के मामले मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर में सामने आए हैं जो सीमापार से समर्थित एवं प्रायोजित आतंकवादी हिंसा से प्रभावित रहा है।