Army personnel killed in terrorist attacks: पिछले पांच वर्ष में आतंकवादी हमलों (Terrorist Attacks) और आतंकवाद विरोधी अभियानों (Counter Terror Operations) में 156 सेनाकर्मियों व तीन वायुसेना कर्मी की जान गई। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा (Rajya Sabha) को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2017 में आतंकवादी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में भारतीय थल सेना के 40 कर्मियों की जान गई जिनकी संख्या 2018 में बढ़कर 47 हो गई।