Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
31 Terrorists Killed And 176 Infiltration Attempts In Jammu Kashmir Central Government Told To Rajya Sabha: केंद्र सरकार ने राज्यसभा में कहा -पिछले दो वर्ष में जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के 176 प्रयास हुए, 31 आतंकवादी मारे गए


नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Ray) ने जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 वर्षों में घुसपैठ के प्रयासों और मारे गए आतंकावादियों (Terrorists Killed) के बारे में जानकारी दी। सरकार ने मंगलवार को बताया कि पिछले दो वर्षों में जम्मू कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ के 176 प्रयास हुए जिनमें 31 आतंकवादी मारे गए।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वर्ष 2020 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हिंसा में 62 सुरक्षाकर्मियों को जान गंवानी पड़ी और 106 जवान घायल हो गए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में वर्ष 2021 में आतंकी हिंसा में 42 सुरक्षा कर्मियों की जान गई और 117 अन्य घायल हो गये।

राय ने कहा कि सीमापार से आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास के मामले मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर में सामने आए हैं जो सीमापार से समर्थित एवं प्रायोजित आतंकवादी हिंसा से प्रभावित रहा है।



Source link

By admin