Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
हाथ जोड़ा गले लगाया भारत के दामाद ऋषि सुनक का PM मोदी ने कुछ यूं किया स्वागत, देखिए


नई दिल्ली: ‘भारत के दामाद’ और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम पहुंच चुके हैं। भारत मंडपम पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने पहले सुनक का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और उसके बाद गले लगाकर इस बड़े सम्मेलन में आने पर स्वागत किया। इसके बाद मोदी और सुनक के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई।

खालिस्तान मुद्दे पर कहा- मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा
अलगाववादी घटनाओं और कट्टरपंथी हिंसा पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा, ‘मैं साफ कहना चाहता हूं कि ब्रिटेन में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है। इसीलिए हम विशेष रूप से खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह सही है। हमारे सुरक्षा मंत्री हाल में भारत में अपने समकक्षों से बात कर रहे थे। हमारे पास खुफिया जानकारी और जानकारी साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं जिससे हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें। यह सही नहीं है और मैं इसे यूके में बर्दाश्त नहीं करूंगा।’
FTA पर बातचीत जारी
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर चल रही चर्चा पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने कहा, ‘मोदी जी और मैं, दोनों हमारे देशों के बीच व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखने के इच्छुक हैं। हम दोनों का यह मानना है कि अच्छा समझौता होना बाकी है, लेकिन व्यापार समझौतों में हमेशा समय लगता है, हमें दोनों देशों के लिए काम करना होगा। हालांकि हमने काफी प्रगति की है, लेकिन अब भी कड़ी मेहनत बाकी है।’ पीएम के साथ समीकरण पर ब्रिटिश पीएम ने कहा, मेरे मन में मोदी जी के प्रति बहुत सम्मान है और वह व्यक्तिगत रूप से मेरे प्रति बहुत स्नेही रहे हैं। मैं इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि यह G20 भारत के लिए बड़ी सफलता है।’

भारत के दामाद पर किया मजाक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का ससुराल भारत है। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस कंपनी के मालिक नारायण मूर्ति की बेटी हैं। इस वजह से सुनक को ‘भारत का दामाद’ कहा जाता है। उन्होंने इसे मजाकिया लहजे में लेते हुए कहा कि जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली का उनका दौरा बहुत खास है।



Source link

By admin