Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
सुधीर के नाम पर थी सोनाली की कार, ड्राइवर का दावा- मैडम के खाते में बेटी की स्कूल फीस जमा करने के नहीं थे पैसे


हिसार:सोनाली फोगाट मर्डर केस मामले में नया ऐंगल सामने आया है। सोनाली के ड्राइवर ने दावा किया है कि वह जिन महंगी गाड़ियों में घूमती थीं उनमें एक भी उनके नाम पर नहीं थी। आरोप है कि उनका पीए सुधीर सांगवान इन कारों को बेच चुका था या फिर अपने नाम ट्रांसफर करा चुका था। सोनाली के ड्राइवर रहे उमेद सिंह ने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में ये आरोप लगाए हैं। उसने यहां तक दावा किया कि सोनाली के पास बेटी की स्कूल फीस भरने के भी पैसे नहीं थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाली के पास चार गाड़ियां थीं लेकिन फिलहाल इनमें से किसी का अता-पता नहीं है। यह भी सामने आया है कि कागजों के हिसाब से सोनाली इन गाड़ियों की मालकिन नहीं थी। उनकी एक कार सुधीर सांगवान के नाम पर थी जबकि तीन अन्य का मालिक कोई और था।

‘सुधीर ने 8 लाख में बेची थी सोनाली की स्कॉर्पियो’
ड्राइवर के मुताबिक, उसने सोनाली की स्कॉर्पियो, स्कॉडा गाड़ी चलाई थी। सुधीर ने उमेद सिंह को बताया था कि एक मर्सडीज कार भी थी जिसका ऐक्सिडेंट हो गया है और वह दिल्ली की किसी एजेंसी पर खड़ी है। ड्राइवर ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि सुधीर ने सोनाली की स्कॉर्पियो को 8 लाख रुपये में बेचा था। इसके बाद दिल्ली से 3.50 लाख रुपये की सफारी खरीदी थी।

‘मर्सडीज कार पर था 10-13 लाख का लोन’
ड्राइवर ने चैनल को बताया कि उसे बाद में पता चला कि मर्सडीज कार पर 10-13 लाख रुपये का लोन था। अक्सर फाइनैंस कंपनी की कॉल आती थी इसलिए सुधीर ने वह कार छिपा दी थी।

‘सोनाली के पास आया था स्कूल से फोन’
इतना ही नहीं सोनाली के ड्राइवर रहे उमेद सिंह ने आरोप लगाया कि सारे पैसे सुधीर के खाते में आते थे। यहां तक कि सोनाली के खाते में बेटी की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे। ड्राइवर ने कहा कि एक दिन वह गाड़ी चला रहा था तब सोनाली के पास स्कूल से फोन आया। स्कूल वालों ने कहा कि आपका चेक बाउंस हो गया।



Source link

By admin