Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
साइबर ठगी के हुए हैं शिकार, तुरंत करें ये काम, मिल सकता है पूरा रिफंड


नई दिल्ली : आप डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं। अगर हां, तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है। क्रेडिट, डेबिट कार्ड का नंबर/ सीवीवी/ ओटीपी पूछ कर ठगी करने वाले जालसाजों के निशाने पर हैं। अगर ऐसे में साइबर ठग ने आपके खाते में सेंध लगा दी है तो तुरंत ये करने वाले कदम उठाएं। मुमकिन है आपका पूरा रिफंड मिल जाए। दरअसल, फेस्टिवल सीजन में कभी कैशबैक तो कभी केवाईसी के नाम पर यूजर्स के अकाउंट साफ हो जाते हैं। क्योंकि आपकी जरा सी चूक एक बड़े नुकसान की वजह बन जाती है। ऐसे में ठगी के शिकार पीड़ित को समझ नहीं आता कि वह क्या करें? ‘हक की बात’ (Haq Ki Baat) सीरीज के इस अंक में आइए जानते हैं कि साइबर ठगी का शिकार होने पर क्या करें, कैसे पा सकते हैं रिफंड।

सबसे पहले करें ये काम

  • 1. साइबर ठगी होने की स्थिति में आपको तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करनी चाहिए। शिकायत दर्ज करने के बाद आपके पैसे के दोबारा मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। यह नंबर गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल का सेंट्रलाइज नंबर है। जो पूरे देशभर में लागू है। साथ ही गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर कंप्लेंट करें।
  • 2.इसके तुरंत बाद आप अपने बैंक को पूरी घटना के बारे में जानकारी दें। खाते को ब्लॉक करा दें। कई बार देखा गया है कि साइबर ठग एक बार पैसे निकालने के बाद विक्टिम के खाते से दोबारा पैसे निकालने की कोशिश करता है। यदि आपके मोबाइल से सेंध लगाई है तो सिम प्रोवाइडर कंपनी को कॉल करके अपने सिम को ब्लॉक कराएं।
  • 3.आपको अपने साथ हुई ठगी की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर दर्ज करानी होगी। शिकायत दर्ज कराते समय आपको बैंक पासबुक रिकॉर्ड की कॉपी, आईडी और एड्रेस प्रूफ की कॉपी पुलिस स्टेशन में जमा करनी होगी।

इन बातों का रखें ख्याल

  • 1. डिजिटल वॉलेट का एग्जिक्यूटिव बनकर फोन करने वाले को अनसुना करें।
  • 2. अगर यूजर को AnyDesk या TeamViewer ऐप डाउनलोड करने के लिए कहे तो न करें।
  • 3. अगर ऐप डाउनलोड हो गया तो वह 9 अंकों का कोड मांगता है तो शेयर न करें।

अपराध के तरीके कर लिए अपडेट: साइबर सेल
साइबर सेल के सीनियर अफसर ने बताया, एटीएम ठगी से लोग सतर्क हुए तो जालसाजों ने अपराध के तरीके को अपडेट कर लिया है। पिछले कुछ साल से डिजिटल वॉलेट की सैकड़ों कंप्लेंट मिली हैं। ये ठग पहले यूजर्स को उसके मोबाइल फोन पर एक एप डाउनलोड कराते हैं। इसके जरिए अकाउंट को लिंक कराने से लेकर स्टेप बाई स्टेप पेमेंट के प्रोसेस तक को भी पूरा कराते हैं। फिर चालाकी से अपनी यूपीआई आईडी को पैकेज का कूपन बताकर मोबाइल में सेव करा देता हैं, फिर पैसा ट्रांसफर।

‘हक की बात’ सीरीज के अन्य आर्टिकल

हक की बात : वंशराम की बेगैरत औलादों के लिए ही बना है ये कानून, जिस मां बाप ने सबकुछ दिया उसे ऐसे छोड़ नहीं सकतेहक की बात : अंबानी परिवार की इस खुशहाल तस्वीर में क्यों आपके लिए छिपी है बड़ी सीखहक की बात: क्या बीवी की दूसरी महिला से करते हैं तुलना? सुन लीजिए कोर्ट ने क्या कहा हैहक की बात : आपराधिक मामले हों या फिर सिविल विवाद, तलाक हो या गुजारा भत्ता, जानें किस कोर्ट में कब तक दायर कर सकते हैं केसहक की बात : घटिया कुकर पर फ्लिपकार्ट को देने पड़े एक लाख, आपके साथ भी हो जाए धोखा तो…जानिए हर जरूरी बातहक की बात : सड़क हादसे में जख्मी होने या मौत की स्थिति में क्या हैं मुआवजे के नियम, कैसे और कहां करें अप्लाई, जानें हर जरूरी बातहक की बात : क्या है वसीयत, क्यों है जरूरी, इसके बिना मौत पर संपत्ति का क्या होगा…ये बातें सबको जाननी ही चाहिएहक की बात : मियां-बीवी, तकरार और गुजारा भत्ता…नियम से लेकर ऐतिहासिक फैसले तक हर जरूरी बातहक की बात : ससुराल के घर से लेकर संपत्ति तक…बहुओं के पास कैसे अधिकार, कानून क्या कहता है, जानिए सबकुछहक की बात : 166 साल पहले हुई थी शुरुआत… प्रॉपर्टी में हक से लेकर गुजारा भत्ता तक, जानें विधवा महिलाओं के अधिकारहक की बात: पिता की कमाई संपत्ति में भी बेटियों का अधिकार, बेटा नहीं हो तो बेटियां ही पिता की संपत्ति की हकदार



Source link

By admin