Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
शाह ने दिया मिशन-135 का नारा, फडणवीस बोले- उद्धव को सत्ता से हटाने की आखिरी लड़ाई


मुंबई: बृहनमुंबई महानगर पालिका चुनाव (BMC Election) में जीत हास‍िल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बड़ी तैयारी में जुटी है। ऐसे में मुंबई पहुंचे बीजेपी की चुनावी रणनीति के ‘चाणक्य’ और केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह (Amit Shah) ने बीएमसी चुनाव को लेकर प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान अम‍ित शाह ने बीजेपी के ल‍िए मिशन-135 का नारा द‍िया। वहीं महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने कहा क‍ि इस बार का बीएमसी चुनाव मतलब आर या पार की आखि‍री लड़ाई है। उन्‍होंने कहा क‍ि एक तरह से यह लड़ाई उद्वव ठाकरे की शिवसेना को सत्ता से हटाने के ल‍िए है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार की रात को मुंबई पहुंचे। गणेशोत्सव के दौरान अम‍ित शाह सोमवार को गणपति दर्शन के बाद बीएमसी चुनाव को लेकर प्रमुख नेताओं के साथ देवेंद्र फडणवीस के घर सागर बंगले पर बैठक की। यहां अमित शाह ने मुंबई बीएमसी चुनाव जीतने के ल‍िए बीजेपी नेताओं को 227 सीटों में से 135 सीटें जीतने का टारगेट दिया। दरअसल
बीएमसी का चुनाव सितंबर या अक्टूबर में होना है।

‘अपनी नीतियों की वजह से छोटी हुई श‍िवसेना’
इस दौरान अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएमसी चुनाव की तैयारी में लगें। साथ ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर निशाना साधते हुए अम‍ित शाह ने कहा कि हमने शिवसेना को छोटा नहीं किया बल्कि वो अपनी नीतियों की वजह से छोटी हुई है। उन्‍होंने एकनाथ शिंदे गुट के साथ चुनाव लड़ने पर जोर दिया।

बीएमसी चुनाव में बीजेपी-शिवसेना की मुसीबत बढ़ाएगी अखिल भारत हिंदू महासभा

‘श‍िवसेना से आखि‍री लड़ाई’
बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बार का बीएमसी चुनाव मतलब श‍िवसेना से आर या पार की आखि‍री लड़ाई है। इस बार उद्वव ठाकरे की शिवसेना को सत्ता से हटाने का काम होगा।

सितंबर या अक्टूबर में BMC चुनाव की संभावना
दरअसल बीएमसी चुनाव सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है। ऐसे में बीजेपी का लक्ष्य बीएमसी का कंट्रोल शिवसेना से छ‍ीनकर अपने हाथों में लेना है। बीएमसी चुनाव कराने में देरी के कारण इस साल की शुरुआत में एक प्रशासक की नियुक्ति होने तक बीएमसी पर शिवसेना का कंट्रोल था।

25 साल से BMC पर शिवसेना का कब्जा

बीएमसी की सत्ता पिछले 25 साल से शिवसेना के कब्जे में हैं। शिवसेना में फूट के बाद बीजेपी इस बार बीएमसी की सत्ता शिवसेना से छीनने के लिए इस बार कुशल रणनीत‍ि के तहत मेहनत कर रही है।

Fadnavis Meets Raj Thackeray: मुंबई में राज ठाकरे के घर पहुंचे फडणवीस, MNS को मंत्री पद का दिया ऑफर!

बीएमसी चुनाव तो हम ही जीतेंगे: उद्धव
इससे पहले शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में अपने पूर्व नगरसेवकों की एक बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने बीएमसी पर फिर भगवा फहराने के लिए काम जुटने को कहा था। उन्होंने कहा था कि बीएमसी चुनाव तो हम ही जीतेंगे।



Source link

By admin