बीएमसी का चुनाव सितंबर या अक्टूबर में होना है।
‘अपनी नीतियों की वजह से छोटी हुई शिवसेना’
इस दौरान अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएमसी चुनाव की तैयारी में लगें। साथ ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने शिवसेना को छोटा नहीं किया बल्कि वो अपनी नीतियों की वजह से छोटी हुई है। उन्होंने एकनाथ शिंदे गुट के साथ चुनाव लड़ने पर जोर दिया।
बीएमसी चुनाव में बीजेपी-शिवसेना की मुसीबत बढ़ाएगी अखिल भारत हिंदू महासभा
‘शिवसेना से आखिरी लड़ाई’
बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बार का बीएमसी चुनाव मतलब शिवसेना से आर या पार की आखिरी लड़ाई है। इस बार उद्वव ठाकरे की शिवसेना को सत्ता से हटाने का काम होगा।
सितंबर या अक्टूबर में BMC चुनाव की संभावना
दरअसल बीएमसी चुनाव सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है। ऐसे में बीजेपी का लक्ष्य बीएमसी का कंट्रोल शिवसेना से छीनकर अपने हाथों में लेना है। बीएमसी चुनाव कराने में देरी के कारण इस साल की शुरुआत में एक प्रशासक की नियुक्ति होने तक बीएमसी पर शिवसेना का कंट्रोल था।
25 साल से BMC पर शिवसेना का कब्जा
बीएमसी की सत्ता पिछले 25 साल से शिवसेना के कब्जे में हैं। शिवसेना में फूट के बाद बीजेपी इस बार बीएमसी की सत्ता शिवसेना से छीनने के लिए इस बार कुशल रणनीति के तहत मेहनत कर रही है।
Fadnavis Meets Raj Thackeray: मुंबई में राज ठाकरे के घर पहुंचे फडणवीस, MNS को मंत्री पद का दिया ऑफर!
बीएमसी चुनाव तो हम ही जीतेंगे: उद्धव
इससे पहले शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में अपने पूर्व नगरसेवकों की एक बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने बीएमसी पर फिर भगवा फहराने के लिए काम जुटने को कहा था। उन्होंने कहा था कि बीएमसी चुनाव तो हम ही जीतेंगे।