Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
मेरी मां की हालत गंभीर है… उन्हें कुछ मत बताना… लापता विमान में सवार महिला की बहन ने मुंबई पुलिस से कहा : nepal plane crash my mother condition critical do not tell her anything to mumbai police


मुंबई : नेपाल में 4 भारतीयों समेत 19 यात्रियों को लेकर जा रहे लापता हुए विमान (News About Plane Nepal) का मलबा मिला। तारा एयर का 9 एनएईटी ट्विन इंजन विमान (Tara Air Flight Missing) रविवार की सुबह पहाड़ी जिले मस्टैंग में लापता (Nepal Plane Crash) हो गया था। नेपाल में लापता विमान में सवार वैभवी (बांदेकर) त्रिपाठी की बड़ी बहन से पुलिस ने संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से उनकी मां को घटना के बारे में कुछ नहीं बताने का अनुरोध किया। वैभवी ने कहा कि उनकी मां की हालत पहले ही गंभीर है। मुंबई पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।

नेपाल के पर्यटन शहर पोखरा से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद हिमालयी पर्वतीय क्षेत्र में लापता हो गया था। तारा एअर के विमान में वैभवी त्रिपाठी, उनके पति अशोक कुमार त्रिपाठी और बच्चे धनुष और ऋतिका के साथ क्या हुआ है, ये अब भी स्पष्ट नहीं है। एक अधिकारी ने कहा, ‘घटना के बाद नेपाल में भारतीय दूतावास ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर विमान में सवार परिवार के चार सदस्यों का पता लगाने को कहा और रिश्तेदारों को इसके बारे में सूचना देने को कहा।

इसके बाद बोरिवली पुलिस थाने के एक दल ने वैभवी त्रिपाठी की आवासीय सोसायटी में रहने वाली सीमा प्रभु से संपर्क किया। उसने वैभवी की बड़ी बहन संजीवनी सदनी का मोबाइल नंबर दिया, जो अपनी मां के साथ ठाणे में रहती है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने वैभवी की बहन से संपर्क किया और उनके साथ सूचना साझा किया। लेकिन उन्होंने हमारे कर्मियों को बताया कि वो पहले ही नेपाल में भारतीय दूतावास से संपर्क में है। उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में उनकी मां को कुछ न बताने का अनुरोध किया क्योंकि उनकी हालत गंभीर है।’

अधिकारी ने बताया कि वैभवी के पासपोर्ट पर लिखा पता मुंबई के बोरिवली उपनगर में चिकुवाड़ी इलाके का है और वो बोरिवली में चिकुवाड़ी में भूषण पार्क व्यू सोसायटी में रहती हैं। लेकिन जब पुलिस दल वहां गया तो पता चला कि फ्लैट किराये पर दे रखा है। बाद में पुलिस दल को पता चला कि त्रिपाठी परिवार अभी ठाणे शहर में रह रहा है और उनका घर कपूरबावड़ी थाने के तहत आने वाले इलाके में है जबकि सदनी अपनी मां के साथ नजदीकी इलाके में रहती हैं।



Source link

By admin