कहां से शुरु हुई बात
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कोलकाता में स्थित पश्चिम बंगाल नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेस के दीक्षांत समारोह में बुलाया गया था। यहां संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वर्ग के लोगों ने लोकतांत्रिक शक्तियों पर कब्जा कर लिया है। अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही राष्ट्रपति शासन आ सकता है। इसके अलावा सीएम ममता बनर्जी ने चीफ जस्टिस यूयू ललित की भी तारीफ की। ममता ने यह भी आरोप लगाया कि लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। ममता ने अदालतों से कहा कि वह संघीय ढांचों का साम्मान बरकरार रखें।
ममता को कानून मंत्री किरन रिजिजू का जवाब
ममता बनर्जी के आरोप लगाते ही केंद्र सरकार में कानून मंत्री का पद संभाल रहे किरन रिजिजू भी चुप नहीं रहे। उन्होंने उल्टे ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता दीदी पश्चिम बंगाल का सच बता रही थीं, क्योंकि तृणमूल न्यायपालिका का बेहद कम सम्मान करती है और न्यायाधीशों के लिए उनके मन में कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में कानून के शासन के बजाय तृणमूल के कानून का शासन लागू किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र दम तोड़ रहा है।