Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
भारत में कौन है अफगानिस्तान के तालिबान सरकार का राजदूत, जानिए क्यों मचा है बवाल – afghanistan news ambassador to india farid mamumdzay news


नई दिल्ली: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के भारत में नए राजदूत की नियुक्ति की खबरों पर काफी बवाल मचा हुआ है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि अफगानिस्तान ने मौजूदा काउंसलर कादिर शाह (Qadir Shah) को भारत में चार्ज द अफेयर (कार्यकारी राजदूत) नियुक्त किया है। इसके बाद से ही बखेड़ा शुरू हुआ है। भारत में अशरफ गनी सरकार के वक्त नियुक्त राजदूत फरीद मामुन्दजई (Farid Mamumdzay) ने इसका खंडन जारी कर दिया है।

दरअसल, अफगानिस्तान की टोलो न्यूज ने भारत में रह रहे अफगानिस्तान शरणार्थियों के हवाले से बिना हस्ताक्षर वाले एक पत्र को ट्वीट किया था। इसमें दावा किया गया था कि 3 राजनयिकों को एक भारतीय कंपनी के साथ रेंट एग्रीमेंट में भ्रष्टाचार में नामित किया गया है। इसमें अशरफ गनी सरकार के वक्त नियुक्त राजदूत फरीद मामुन्दजई का भी नाम शामिल है। गौरतलब है कि भारत में अफगानिस्तान दूतावास अभी भी राजदूत फरीद मामुन्दजई चलाते हैं, जिसे अशरफ गनी सरकार द्वारा नियुक्त किया गया था। तालिबान हमले के बाद सरकार चली गई हालांकि तब से दूतावास की स्थिति स्पष्ट नहीं है।

इस खबर के फरीद मामुन्दजई ने सोमवार को इस बारे में एक बयान जारी कर इसे गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में अफगानिस्तान के नए राजदूत की नियुक्ति की खबर बेबुनियाद है और भ्रामक है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अफागिस्तान इस दावे को खारिज करता है और तालिबान सरकार की तरफ से दिल्ली में किसी कार्यवाहक राजदूत की नियुक्ति की खबर बिल्कुल भी सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि मिशन अफगानिस्तान के लोगों के हितों के लिए काम कर रहा है। मिशन भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। इसमें कोविड वैक्सीन की सप्लाई, दवाएं और फूड सप्लाई शामिल है। फरीद मामुन्दजई ने कहा कि दूतावास अफगानिस्तान के नागरिकों को यह भी बताना चाहता है कि वह भारत में अफगानिस्तान के लोगों के हित के लिए भारत में काम कर रहा है।



Source link

By admin