Satyakam Abhishek | Navbharat Times | Updated: Nov 16, 2022, 3:12 PM
दोस्त की शादी में आपने कैसे-कैसे ड्रेस कोड देखे हैं? लड़कियां साड़ी से लेकर लहंगा तक पहनती हैं वहीं लड़कों अपने ड्रेस कोड में आते हैं। पर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी में दो लड़के दोस्त साड़ी पहनकर पहुंच गए। यहीं नहीं, ये दोनों दोस्त पूरी तरह से बन संवरकर शादी स्थल पर पहुंचते हैं। अमेरिका के मिसीगन में अपने दोस्त की शादी में दो लड़कों का साड़ी पहने ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।