Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
‘पैरों’ से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है… रक्षा मंत्री ने शेयर किया पूर्व सैनिको के शौर्य का वीडियो – paraplegic rehab centre rajnath singh shared the video of bravery of ex-servicemen


नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस पर सैनिकों के शौर्य को दिखाने वाला एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रक्षा मंत्री ने एक पैराप्लेजिक रिहैब सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे पूर्व सैनिकों को देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत एक देशभक्ति कविता के साथ हो रही है। वीडियो शेयर करते हुए रक्षा मंत्री ने लिखा, ‘यह विकलांगता नहीं बल्कि क्षमता है जो मायने रखती है। मिलिए कुछ विशेष रूप से सक्षम सैनिकों से। राष्ट्र उनके धैर्य, साहस और सेवा को सलाम करता है।’

कविता में पूर्व सैनिकों के शौर्य को देख सकते हैं
वीडियो की शुरुआत में पूर्व सैनिक भोपाल सिंह चौधरी देशभक्ति कविता बोलते दिख रहे हैं। कविता में बोल हैं- ‘लड़ेंगे आजादी वतन के लिए, जब तक जान तन में है… जिएंगे तो यारो आजाद होकर वरना जीकर भी क्या करेंगे।’ इसके बाद पैराप्लेजिक रिहैब सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ आरके मुखर्जी बताते हैं कि सारी जिंदगी व्हील चेयर पर बिताना आसान नहीं होता है, तो ये सेंटर इन सैनिकों को एक नई जिंदगी देने का काम कर रहा है। इनके मन में सकारात्मक विचार पैदा कर रहे हैं कि यह विकलांगता नहीं बल्कि क्षमता है जो मायने रखती है।

रक्षा मंत्री पूर्व सैनिक दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देहरादून स्थित शौर्य स्थल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर उत्तराखण्ड के वीरगति प्राप्त योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बनाए गए इस शौर्य स्थल पर प्रदेश के सभी बलिदानी सैनिकों के नाम अंकित हैं। बीते दिसंबर में उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट ने शौर्य स्थल को सेना को हस्तांतरित कर दिया है। शौर्य स्थल का लोकार्पण करने के बाद रक्षा मंत्री अब शहीद जसवंत सिंह मैदान में वेटरन रैली में हिस्सा लिया। इसके बाद वह पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को संबोधित करेंगे। वे सोल ऑफ स्टील अभियान की भी शुरुआत करेंगे।
Uttarakhand War Memorial: देहरादून में शौर्य स्थल का उद्घाटन, राजनाथ सिंह ने उत्‍तराखंड के शहीदों को किया याद
इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि जब मैं आप जैसे देश के वीरों के बीच पहुंचता हूं तो मेरा शीश श्रद्धा से झुक जाता है। आपकी वीरता और बलिदान के दृश्य मेरी आंखों के सामने चमकते रहते हैं। आपने हमारे देश की सीमाओं की रक्षा की है और इसकी एकता और अखंडता को बनाए रखा है। सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर देहरादून में शौर्य स्थल युद्ध स्मारक पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी इस देश को जरूरत पड़ी है, उत्तराखंड के वीरों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है।



Source link

By admin