Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
पाकिस्तान में सिविल वॉर जैसे हालात भारत के लिए कितनी चिंता की बात, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह से समझ‍िए – imran khan arrest news what k natwar singh thinks about future of pakistan watch video


नई दिल्‍ली: पाकिस्तान में ताजा घटनाक्रम पर भारत नजर बनाए हुए है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़की। 40 से ज्यादा लोग मारे गए। लूटपाट के वीडियो वायरल हैं। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने शुक्रवार को खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में दो हफ्ते के लिए सुरक्षात्मक जमानत दी। सोमवार तक देश में कहीं भी दर्ज किसी भी मामले में उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी। उधर पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पैदा राजनीतिक संकट और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के बीच सैन्य शासन लागू करने की संभावना से इनकार किया। एक बयान में कहा कि सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर समेत समस्त सैन्य नेतृत्व लोकतंत्र में विश्वास रखता है। पाकिस्तान में गृह-युद्ध जैसे हालात हैं। जाहिर है, भारत पर देर-सवेर असर जरूर होगा। पाकिस्तान में हालात कितने खराब हैं और क्या वहां सेना फिर कोई खुराफात करने वाली है? भारत को ऐसे हालात में क्या करना चाहिए? इन सब सवालों पर हमने बात की पूर्व विदेश मंत्री और कूटनीति विशेषज्ञ के. नटवर सिंह से। पढ़ें खास बातचीत की बड़ी बातें

‘कंट्रोल में नहीं है हुकूमत-ए-पाकिस्तान’

सिंह ने कहा कि ‘पाकिस्तान की स्थिति बड़ी डांवाडोल है। इसमें दो राय नहीं कि इस वक्‍त इमरान खान पाकिस्तान में सबसे महत्वपूर्ण लीडर हैं। आप उनसे सहमत हो या ना हों, लेकिन कराची में, लाहौर में, इस्लामाबाद में… फ्रंटियर में उनकी बड़ी अपील है। उनको गिरफ्तार कर लिया, मगर उनको छोड़ना पड़ा। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की हुकूमत कंट्रोल में नहीं है।’ सिंह ने कहा कि अगर इमरान खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं तो कोर्ट में बताएं। कोई ठोस सबूत तो अभी तक आए नहीं हैं। नटवर सिंह ने कहा कि पाकिस्‍तान में फौज की चलती है। बगैर आर्मी के सपोर्ट के सरकार ज्‍यादा चल नहीं सकती।

सिंह ने पाकिस्तान में आगजनी और हिंसा की घटनाओं पर कहा कि वहां की फौज पावरफुल है मगर जो कुछ हुआ, ठीक नहीं हुआ। सारे शहरों में हंगामा हो रहा है, इमरान का नाम लगाया जा रहा है… यह पाकिस्तान के लिए अच्‍छा नहीं है। हम नहीं चाहते कि हमारे पड़ोस में ऐसे वाकये हों।

इमरान बोले, मेरी गिरफ्तारी के पीछे पाकिस्तान के सेना प्रमुख

इमरान खान ने 9 मई को अपनी गिरफ्तारी के लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है। खान ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के परिसर में मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत की। उन्होंने कहा, इसके पीछे सुरक्षा एजेंसियां नहीं हैं, बल्कि एक आदमी है, वह है सेना प्रमुख। सेना में लोकतंत्र नहीं है। जो कुछ हो रहा है, उससे सेना की छवि खराब हो रही है। खान ने कहा, सेना प्रमुख चिंतित हैं कि अगर मैं सत्ता में वापस आ जाता हूं, तो मैं उन्हें हटा दूंगा इसलिए यह सब सीधे उनके आदेश पर हो रहा है। खान ने कहा कि मैं अपनी गिरफ्तारी के बाद घटनाक्रम से पूरी तरह अंजान हूं। मुझे पता चला है कि दो दिन हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान 40 लोगों की जान चली गई। मेरी गिरफ्तारी के बाद जो हुआ, वह मेरे वश से बाहर था। मुझे उन घटनाओं के लिए कैसे दोषी ठहराया जा सकता है, जो मेरे हिरासत में रहने के दौरान हुईं?

उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल असीम मुनीर के खिलाफ इमरान खान के आरोपों की निंदा की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इमराम की टिप्पणी उनकी ओछी सोच का प्रमाण है।



Source link

By admin