अर्शदीप मामले में मोहम्मद जुबैर की एंट्री
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के लिए युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को निशाना बनाया जा रहा है। उनको बार- बार खालिस्तानी कहा जा रहा है। यह सब ISI और पाकिस्तान की साजिश के तहत चलाया जा रहा है। वहां के कई वेरिफाइड्स अकाउंट से ट्वीट किए गए हैं। सिरसा ने कहा कि इनमें काफी हद तक ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर का हाथ हो सकता है। बीजेपी नेता ने दिल्ली पुलिस से मांग की कि वह जुबैर ने किन लोगों से संपर्क किया, बिना फॉलोअर वाले अकाउंट के ट्वीट रिट्वीट किया इसकी जांच होनी चाहिए।
साजिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
मोहम्मद जुबैर पर बोलते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि जुबैर ने कुछ ऐसे ट्वीट का कोलाज बनाया और उसे ट्वीट किया, जिसमें ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि ये सब लोग भारत के हैं औऱ अर्शदीप के खिलाफ बोल रहे हैं। जुबैर के प्रोजेक्शन को पाकिस्तान ने इस्तेमाल किया। यही नहीं इन ट्वीट को पाकिस्तान के चैनलों पर भी चलाए गए। इन सबके बाद पाकिस्तान में यह एजेंडा बना कि अर्शदीप का विरोध हो रहा है। इन सबमें मोहम्मद जुबैर का बड़ा हाथ है। उन्होंने आगे कहा कि मैं दिल्ली पुलिस से साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं।