Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
दिल्ली के स्टेडियम में कुत्ता टहलाने का विवाद : सरकार के फैसले पर मेनका गांधी ने उठाया सवाल… आईएएस दंपति के तबादले को बताया गलत delhi stadium dog walking controversy menaka gandhi raised questions said transfer of ias couple wrong


बदायूं : स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले आईएएस के समर्थन में अब मेनका गांधी उतर आईं हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता मेनका गांधी ने तबादले को गलत बताया है। दिल्ली के स्टेडियम में आईएएस दंपति के कुत्ता टहलाने की खबर के बाद मेनका गांधी का ये बयान आया है। आईएएस खिरवार और उनकी आईएएस पत्नी दिल्ली के एक स्टेडियम को कथित तौर पर बंद करवाकर वहां अपने कुत्ते को टहलाते थे।

मेनका गांधी ने बदायूं कहा कि मैं आईएएस (संजीव) खिरवार को अच्छी तरह से जानती हूं और उन पर जो आरोप लगे हैं, वह बिल्कुल झूठे हैं, वह बहुत ही काबिल, अच्छे और ईमानदार अधिकारी हैं। जब वह दिल्ली में पर्यावरण विभाग के सचिव थे, तो दिल्ली को उनसे बहुत फायदा हुआ था। गांधी ने कहा कि खिरवार लोगों की बात सुनते हैं और उन पर कार्रवाई भी करते हैं। इसीलिए उन पर जो कार्रवाई की गई है वो बिल्कुल गलत है।

उन्होंने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश ऐसी जगह नहीं है, जिसे लोगों को सजा के तौर पर भेजे जाने का मुद्दा बनाया जाए। इन प्रदेशो में भी काबिल लोगों की जरूरत है, यह ऐसी जगह है जहां लोग खुशी-खुशी चले जाते हैं। गौरतलब है कि मीडिया में यह खबरें आई थीं कि खिरवार और उनकी आईएएस पत्नी दिल्ली के एक स्टेडियम को कथित तौर पर बंद करवाकर वहां अपने कुत्ते को टहलाते थे। इस खबर के बाद खिरवार और उनकी पत्नी का तबादला कर दिया गया।

प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार का तबादला लद्दाख कर दिया गया, जबकि उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा को तत्काल प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश में स्थानांतरित कर दिया गया। गांधी ने सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताते कहा कि यह क्या तरीका है कि किसी को उठाकर यहां-वहां फेंक दिया, यह हमें शोभा नहीं देता है, इससे दिल्ली का नुकसान हुआ है। भाजपा सांसद मेनका गांधी शनिवार को भाजपा के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया का स्वास्थ्य जानने उनके आवास पर पहुंचीं थी।



Source link

By admin