Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में गजवतुल हिंद के 2 आतंकवादी मारे गए, सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में क‍िया ढेर


Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिला में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में अलकायदा से संबद्ध अंसार गजवतुल हिंद के दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान फयाज कुमर और ओवैस खान के रूप में हुई जो कई आतंकवादी हमलों शामिल थे।

 

हाइलाइट्स

  • जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई
  • अलकायदा से संबद्ध अंसार गजवतुल हिंद के आतंकी को क‍िया ढेर
  • अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में अचानक हुई मुठभेड़
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों ने बुधवार को एनकाउंटर में अलकायदा से संबद्ध अंसार गजवतुल हिंद के दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान फयाज कुमर और ओवैस खान के रूप में हुई जो कई आतंकवादी हमलों शामिल थे। सुरक्षा बलों ने आतंक‍ियों के पास से दो पिस्तौल, दो पिस्टल मैगजीन, दो ग्रेनेड, 20 पिस्टल राउंड, एक एके-47 मैगजीन और 50-एके जिंदा कारतूस सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा क‍ि अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में अनंतनाग पुलिस ने अचानक हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कश्मीर, विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी अंसार गजवातुल हिंद (एजीयूएच) से जुड़े थे। कुमार ने ट्वीट किया क‍ि मारे गए आतंकवादियों की पहचान फैयाज कुमार और ओवैस खान के रूप में हुई है, जो आतंकी संगठन एजीयूएच से जुड़े थे। वे 03-07-2022 को चेनीवुडर श्रीगुफवाड़ा में पुलिस कर्मियों पर हमले सहित कई आतंकी हमलों में शामिल थे।

Kashmir Target Killing: फिर टारगेट किलिंग पर उतरे आतंकी, बांदीपोरा में 19 साल के प्रवासी मजदूर की हत्या

चेनीवुडर श्रीगुफवाड़ा में हमलें में एक पुलिस कर्मी फिरदौस डार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, दराशिकोह पार्क, बिजबेहरा में 12-08-2022 को हमले में एक पुलिस कर्मी कादिर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, वे 15 जून को पदशाही बाग में एक ग्रेनेड हमले में शामिल थे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link

By admin