Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


दुर्ग। नयाखाई के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को अपने पैतृक ग्राम कुरूदडीह पहुंचे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। अपने बचपन के दोस्त नारायण निषाद से भी मिले। पिछली बार चर्चा के दौरान नारायण ने मुख्यमंत्री बघेल से यूं ही कह दिया था कि कभी जब हेलीकॉप्टर में आप गांव में आएं तो मुझे भी दिखाएं। सीएम बघेल ने अपने दोस्त से कहा- “आज मैं हेलीकॉप्टर से आया हूं, मेरे साथ रायपुर चलो।” उनके मित्र को चश्मा भी लग गया है। मुख्यमंत्री ने देखते ही उन्हें कहा कि तुम्हें चश्मा कब लग गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं से भी चर्चा की।

गांव की बुजुर्ग महिलाओं से भी सीएम बघेल ने की चर्चा

गांव की बुजुर्ग महिलाओं से भी सीएम बघेल ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि मैं आप सबकी दुख तकलीफ में हमेशा साथ खड़ा हूं। गांव की सेवा के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। गांव की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी में सीएम बघेल को कहा कि तय नहीं हरबे हमर दुख ला तो कौन हरहि, आपसे ही उम्मीद है अच्छा करत हव, अच्छा होही।

सीएम बघेल ने ही रखा है गांव के कुछ लोगों का नाम

चर्चा के दौरान यह पता चला कि गांव के कुछ लोगों का नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ही रखा है। ग्रामीणों से हुई चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन ग्रामीणों से बातचीत हो रही है, उनमें से कुछ का नाम तो उन्होंने ही रखा है। मुख्यमंत्री ने मौके पर बच्चों से और बुजुर्गों से भी बातचीत की

​CM ने बुजुर्ग से कहा- हेलीकॉप्टर में आए, आप हेलीकॉप्टर देख लीजिए

cm-

पिछली दफा जब मुख्यमंत्री आए थे तब एक बुजुर्ग ने कहा था कि उन्होंने हेलीकॉप्टर नहीं देखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दफा वह हेलीकॉप्टर में आए हैं, बच्चों के लिए और बुजुर्गों के लिए हेलीकॉप्टर का विशेष कौतूहल होता है। आज आप नवाखाई मनाइए और हेलीकॉप्टर भी देख लीजिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली।

सीएम बघेल को बुजुर्ग ने बताया- 80 रुपये का गोबर हर दिन बेच लेते हैं

-80-

गांव के एक बुजुर्ग ने सीएम भूपेश बघेल को बताया कि वह हर दिन 80 रुपये का गोबर बेच लेते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह से गोबर के माध्यम से भी अतिरिक्त आय आप लोग हासिल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने भूमिहीन किसानों को भी राहत प्रदान करने के लिए योजना बनाई है। आप सभी उसका आवेदन जरूर करें। आप सभी अपने घर के पीछे केला, आम, नींबू का पेड़ जरूर लगाएं। आंगन में फलदार पेड़ होते हैं तो घर की सुंदरता भी बढ़ती है और बच्चों के पोषण के लिए फल भी मिलते हैं।

उपज का अच्छा दाम मिले, इस पर हमने कार्य किया: सीएम बघेल

मुख्यमंत्री ने बताया कि हम सब लोग खेती करते हैं। हमारी उपज का अच्छा दाम मिले, इस पर हमने कार्य किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांगे भी सुनी और इनसे संवंधित निर्माण कार्य आरंभ कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए। इस मौके पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। साथ ही जनप्रतिनिधि गण एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Source link

By admin