Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
गुजरात में लिफ्ट गिरने से 8 मजदूरों की मौत, बिल्डर ने छिपाए रखी थी बात


अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 8 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कुछ काम चल रहा था। इसी दौरान सातवीं मंजिल पर लिफ्ट टूट गई और मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गुजरात यूनिवर्सिटी के पास स्थित एस्पायर-2 बिल्डिंग में कुछ टेक्निकल कारणों से यह हादसा हुआ।

अहमदाबाद मेयर केजे परमार ने बताया, ‘एस्पायर 2 बिल्डिंग में हादसा हुआ। यह एक प्राइवेट बिल्डिंग है जिसे प्राइवेट डेवलेपर ने तैयार करा रहा है। हादसा सुबह साढ़े 7 बजे हुआ लेकिन बिल्डर ने इसे छिपाए रखा और 11 बजे के बाद पुलिस को सूचना दी।’

परमार ने आगे बताया, ‘हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है। हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’

गुजरात यूनिवर्सिटी के पास स्थित है बिल्डिंग
एस्पायर-2 नाम की निमार्णाधीन हाईराइज इमारत गुजरात विश्वविद्यालय परिसर के पास ही स्थित है। एक प्रत्यक्षदर्शी और मजदूर महेंद्र ने कहा, ‘दुर्घटना के समय 8 मजदूर लिफ्ट के अंदर थे। लिफ्ट का इस्तेमाल विभिन्न सामग्रियों को ले जाने के लिए किया जाता था। लिफ्ट बुधवार सुबह सातवीं मंजिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मजदूर लिफ्ट में काम कर रहे थे।’

जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी
उन्होंने मीडिया को बताया कि सभी मजदूर पंचमहल जिले के रहने वाले हैं। अहमदाबाद नगर निगम ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी और जिम्मेदार बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बरोट ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा उपायों के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और अगर बिल्डर जिम्मेदार पाया गया तो उसके या कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस भी समानांतर रूप से जांच कर रही है।



Source link

By admin