Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>


नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर (Shradha Walker) हत्या पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इसे लव जिहाद करार दिया है वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी नेता राम कदम ने इस बर्बर हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। राम कदम ने कहा कि ये केवल हत्या नहीं है बल्कि इसके पीछे के षडयंत्रकारियों का पर्दाफाश करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें पता लगाना होगा कि इसके पीछे कौन सा गैंग काम कर रहा है?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आफताब ने लिव-इन में रह रहे श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को 35 टुकड़ों में कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। गिरिराज ने कहा कि देश में लव जिहाद का मिशन चल गया है। गौरतलब है कि आफताब अभी पुलिस की गिरफ्त में है और उसकी निशानदेही पर श्रद्धा के शव के टुकड़े पुलिस तलाशने में जुटी है।

लव जिहाद चल रहा है- गिरिराज

गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हिंदू हो या कोई और हो अगर किसी से प्रेम विवाह किया जाता है तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुंबई की लड़की के साथ जो घटना हुई है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर हत्या की जा रही है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में लव जिहाद मिशन चल रहा है।

बीजेपी नेता राम कदम

बीजेपी नेता राम कदम

भेस बदलकर कर रहे हैं साजिश
गिरिराज ने कहा कि मुस्लिम लड़का नाम बदलकर, चोला बदलकर, भेस बदलकर, बहला-फुसलाकर हिंदू लड़की के साथ रह रहा था। उन्होंने कहा कि मृत लड़की के परिजन जैसा कह रहे हैं, अगर उसे माने तो श्रद्धा लिव-इन नहीं बल्कि विधिवत वैवाहिक रिश्ते में थी। बाद में आफताब ने उसके टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिया।

राम कदम ने हत्या के पीछे बताया षडयंत्र
राम कदम ने कहा कि ये केवल एक मर्डर केस नहीं है। शरीर के टुकड़े किया जाता है, फ्रिज में रखा जाता है, पूरे शहर में उसे अलग-अलग फेंका जाता है। ये पहली घटना नहीं है। देश में लगातार ऐसा हो रहा है। कहीं ये लव जिहाद का मामला तो नहीं है? इस तरह की घटना के पीछे कौन से लोग हैं? इस मर्डर केस की तफ्तीश जबतक लव जिहाद के एंगल को लेकर नहीं होती, तबतक पीड़ित को न्याय नहीं मिलेगा।



Source link

By admin