Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
गर्भपात कराने आती थीं प्रेग्नेंट महिलाएं, अस्पताल कर लेता था डील, दिल्ली में ऐसे चल रहा था बच्चों की खरीद-फरोख्त का खेला – children’s buying and selling gang busted in delhi, owner of private hospital arrested


पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि नवजात बच्ची रुखसाना की थी जो अविवाहित है। वह जब सात माह की गर्भवती थी तो गर्भपात के लिए मलिक के अस्पताल गई थी। उसके प्रेमी ने उसे छोड़ दिया था। डीसीपी ने बताया कि मलिक ने समझाया कि वह बच्चे को जन्म दे दे और इसे किसी जरूरतमंद को बेचकर पैसे कमाए।

 



Source link

By admin