मिशन 2024 का क्या होगा?
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव से तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। माना जा रहा है कि तीनों नेताओं के बीच विपक्षी एकजुटकता और नीतीश कुमार की भूमिका 2024 में क्या हो सकती है? इस पर बात हुई। हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया।
तेजस्वी ने दिलाई फेडरल स्ट्रक्चर की याद
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हमारे समाज के आगे बड़ी चुनौती है कि अपने समाज में जहर घोला जा रहा। धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है, हम जहर को मिटाने का प्रयास करें। हमारा जो फेडरल स्ट्रक्चर है, उसे और मजबूत करने की जरूरत है। इसी कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा जब तक आप गरीब और पिछड़े राज्यों को आगे नहीं बढ़ाएंगे, तब तक देश का विकास नहीं होगा। बहुत सारे लोग बहुत तरह की बात करते हैं लेकिन बिहार जैसे गरीब राज्य बैकवर्ड स्टेट को जो सहयोग मिलना चाहिए वो सहयोग नहीं मिलता है। लेकिन फिर भी हम जनता के चुने हुए नुमाइंदे हैं, सभी को मिलकर काम करना होगा।