Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
क‍िश्‍तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत


श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर के क‍िश्‍तवाड़ ज‍िले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 7 लागों की मौत हो गई। छात्रु इलाके के बोंडा गांव के पास चारपह‍िया गाड़ी गहरी खाई में ग‍िर गई। इसमें कुल 12 यात्री सवार थे। मौके पर पहुंचे सेना के जवानों और स्‍थानीय लोगों ने घायलों को न‍िकाला और उन्‍हें अस्‍पताल भ‍िजवाया। इस हादसे के बारे में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि डीसी डॉ. देवांश यादव से बात हुई। उन्होंने चटरू में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में बताया, जिसमें सात लोगों के निधन की सूचना है। घायलों को आवश्यकता अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में शिफ्ट किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद की जाएगी।


एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि चिंगम से चटरू जा रहे यात्रियों को ले जा रही गाड़ी मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे गांव बोंडा के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। उन्होंने कहा कि पहाड़ी सड़क से वाहन के लुढ़कने के तुरंत बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय ग्रामीणों सहित बचाव दल हरकत में आ गए। अधिकारियों ने कहा कि चार लोगों को मौके पर ही मृत पाया गया और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, अधिकारियों ने कहा कि तीन और घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।



Source link

By admin