Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
कदम-कदम बढ़ाए जा की धुन, ढोलक की थाप… और कर्तव्य पथ पर चमचमाई नेताजी की भव्य प्रतिमा – narendra modi unveils statue of netaji subhas chandra bose at india gate


नई दिल्ली: कदम कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा, ये जिंदगी है कौम की तू कौम पे लुटाये जा… सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिन्द फौज का यह गीत और पारंपर‍िक ढोलक की थाप सुन हर कोई जोश और रोमांच से भरा उठा। मौका था इंडिया गेट के पास स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा के अनावरण का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से परदा हटाया और सबने उसका दीदार क‍िया। नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की प्रतिमा उसी जगहपर स्थापित की गई है, जहां इस साल की शुरुआत में पराक्रम दिवस (23 जनवरी) के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था। इस होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर किया गया था।

नेताजी की प्रतिमा का अनावरण आजाद हिंद फौज के पारंपरिक गीत ‘कदम, कदम बढ़ाए जा’ की धुन के साथ किया गया। एक भारत-श्रेष्ठ भारत और अनेकता में एकता की भावना को द‍िखाने के लिए देश के कोने-कोने से आए 500 नर्तकों की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। करीब 26,000 घंटे के अथक कलात्मक प्रयासों से अखंड ग्रेनाइट को तराश कर 65 मीट्रिक टन वजन की इस प्रतिमा को तैयार किया गया है।

काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से बनी 28 फीट ऊंची यह प्रतिमा इंडिया गेट के समीप एक छतरी के नीचे स्थापित की गई है। नेताजी की इस प्रतिमा को पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक औजारों का उपयोग कर पूरी तरह हाथों से बनाया गया है। अरुण योगीराज के नेतृत्व में मूर्तिकारों के एक दल ने यह प्रतिमा तैयार की है।

Central Vista: सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन पर पहुंचीं कंगना रनौत, कर्तव्य पथ से बोलीं- नेताजी ने दिलाई आजादी
यह प्रतिमा भारत की विशालतम, सजीव, अखंड पत्थर पर हस्त निर्मित प्रतिमाओं में से एक है। ग्रेनाइट के इस अखंड पत्थर को तेलंगाना के खम्मम से 1665 किलोमीटर दूर नयी दिल्ली तक लाने के लिए 100 फीट लंबा 140 पहियों वाला एक ट्रक विशेष तौर पर तैयार किया गया था।



Source link

By admin