दो चोरियां, एक सूट और वही कहानी
- पहली चोरी 15 नवंबर को साहिबाबाद के एक होटल में हुई। यहां प्रवीण मित्तल नाम के कारोबारी की बेटी की एंगेजमेंट सेरेमनी हो रही थी। मित्तल जल्दी-जल्दी में थे और टेबल पर बैग रखकर बेटी संग फोटो खिंचाने चले गए। बैग में कैश और जूलरी थे। इसी वक्त चोर भीतर दाखिल होता है। सीसीटीवी फुटेज में वह बैग को पीले ब्लेजर से छिपाता नजर आता है। फिर ब्लेजर और उसके भीतर बैग लिए बाहर निकलता है। मित्तल के अनुसार, बैग में 5 लाख का सामान और 60 हजार रुपये कैश थे।
- चार दिन बाद, 19 नवंबर को एक और चोरी होती है। वसुंधरा में रहने वाली मंजुला वत्स की बेटी की शादी सेक्टर 8 के एक बैंक्वेट हॉल में हो रही थी। वत्स ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने पहले उनके कंधे पर कुछ लिक्विड स्प्रे किया। उन्हें खुजली जैसा महसूस हुआ तो साफ करने वॉशरूम चली गईं, लेकिन पर्स साथ लेकर। वापस लौटीं तो बेटी और परिवार के बाकी लोग पीछे पड़ गए कि चलो फोटोज लेते हैं। मंजुला ने पुलिस को बताया, ‘इस बार मैंने पर्स एक कुर्सी पर रखा और फोटो के लिए स्टेज पर चली गई। लौटी तो बैग गायब था। उसमें सोने की कई अंगूठियां थीं, 70 हजार रुपये कैश था।’ सीसीटीवी फुटेज में वही नौजवान उसी अंदाज में पर्स भी ले जाता दिखा।
‘सूट में था, शक ही नहीं हुआ’
शनिवार को जहां पर चोरी हुई, उस वसुंधरा गार्डन बैंक्वेट हॉल के एक कर्मचारी ने कहा कि आरोपी की नीयत पर कोई शक ही नहीं हुआ। वह सूट में था और बाकी मेहमानों के साथ अंदर आया। कर्मचारी ने कहा, ‘अगर हम किसी मेहमान को चेकिंग के लिए रोकते हैं तो अक्सर बहस हो जाती है। इससे इवेंट के मूड और माहौल पर भी असर पड़ता है। हम पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं। उन्हें सारी सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई गई हैं।’
मैंने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई हैं। आगे भी चोरी की संभावना को देखते हुए हमने बैंक्वेट हॉल्स और होटलों में उसकी तस्वीर भी सर्कुलेट कराई है।
ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी सिटी2
एसपी (सिटी2) ज्ञानेंद्र सिंह ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अज्ञात युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसपी ने कहा कि शादियों के वेन्यूज को एक्स्ट्रा सावधान रहने को कहा गया है। ऐसे वेडिंग हॉल्स के कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है। मालिकों से कहा गया है कि अगर कोई बैग लेकर संदिग्ध तरीके से बाहर जाता दिखे तो उसकी चेकिंग जरूर की जाए।