श्रीमन् नारायण नारायण हरि हरि… इस गीत के साथ आपने पिछले कुछ दिनों में एक वायरल वीडियो शायद देखा हो। चारों तरफ पानी ही पानी और बीच में क्षीरसागर का वो दृश्य उभरता दिखता है और शेषनाग पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के दर्शन हो रहे हैं। यह तस्वीर असम की है।
![vishnu.gif vishnu.gif](https://static.langimg.com/thumb/msid-92818017,imgsize-1124477,width-700,height-525,resizemode-75/navbharat-times.jpg)
हाइलाइट्स
- गुवाहाटी के पास चक्रेश्वर मंदिर की एक तस्वीर फिर वायरल
- ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ आने से क्षीरसागर का दृश्य बन जाता है
- एक पिलर पर शेषनाग पर विराजे भगवान विष्णु की मूर्ति है
ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित चक्रेश्वर मंदिर में भगवान विष्णु और लक्ष्मी के अलौकिक रूप के दर्शन होते हैं। दरअसल, क्षीरसागर के दृश्य को एक पिलर के सहारे बनाया गया है। पिलर के ऊपर शेषनाग पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की मूर्ति उसी मुद्रा में है।
![chakreshwar temple guwahati chakreshwar temple guwahati](https://static.langimg.com/thumb/msid-92817889,width-680,resizemode-3/navbharat-times.jpg)
लगातार बारिश के चलते जब भी ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर बढ़ता है क्षीरसागर वाली प्रतिमा के नीचे का हिस्सा यानी पिलर पूरी तरह से डूब जाता है और दृश्य क्षीरसागर का बनकर उभरता है।
![kshirsagar lord vishnu kshirsagar lord vishnu](https://static.langimg.com/thumb/msid-92817896,width-680,resizemode-3/navbharat-times.jpg)
नवीन कुमार जिंदल ने ब्रह्मपुत्र के पानी के ऊपर बने क्षीरसागर के दृश्य वाले वीडियो को शेयर किया है। कल-कल करती जलधारा बह रही है और भगवान विष्णु का विहंगम स्वरूप लोगों को देवत्व का अनुभव करा रहा है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network