सर्व जातीय खाप महापंचायत ने सरकार को सोनाली की मौत के मामले में 23 सितंबर तक सीबीआई जांच की सिफारिश करने का अल्टिमेटम दिया था। सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस की जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनका परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था।
गोवा से हरियाणा तक छानबीन
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस जांच कर रही थी। उन्होंने हिसार, रोहतक और गुरुग्राम सहित हरियाणा में भी छानबीन की थी। फोगाट के परिवार के सदस्य मामले में सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं और कह रहे हैं कि वे गोवा पुलिस की जांच से असंतुष्ट हैं।
फोगाट के परिवार के कुछ सदस्यों ने कहा था कि अगर गोवा सरकार प्रमुख जांच एजेंसी से जांच की सिफारिश नहीं करती है, तो वे मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए एक अदालत के समक्ष याचिका दायर करेंगे। फोगाट और उनके साथियों ने 22 और 23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में पार्टी की थी।
परिवार ने की थी सीबीआई जांच की मांग
टिकटॉक से शोहरत हासिल करने वालीं फोगाट को गोवा पहुंचने के एक दिन बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। गोवा पुलिस ने हत्या के संबंध में अब तक आरोपी सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले, सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने कहा कि अगर सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश करने का फैसला किया होता, तो खाप महापंचायत आयोजित करने की कोई जरूरत नहीं होती। रिंकू ढाका ने फिर दोहराया कि उनका परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है।
करीब दो हफ्ते पहले हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा इस संबंध में फोगाट के परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने यह कदम उठाया।