केंद्र से मतभेद थे लेकिन अब पूरा समर्थन
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अग्निपथ योजना पर केंद्र के साथ हमारे मतभेद थे, लेकिन चूंकि केंद्र ने इसे लागू किया है, इसलिए हम योजना का पूरा समर्थन करेंगे। हम योजना और सेना के साथ पूरा सहयोग करेंगे।’ बाद में, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि अग्निपथ योजना पर ‘‘पूर्ण समर्थन’’ के लिए निर्देश दिए गए हैं।
भर्ती अभियान में सहयोग करेंगे डीसी
इस घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री मान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी उपायुक्तों को भर्ती अभियान के लिए सैन्य अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे कि राज्य से अधिकतम उम्मीदवारों का चयन हो सके।
14 जून को घोषित हुई थी योजना, हुआ था विरोध
‘अग्निपथ’ योजना 14 जून को घोषित की गई थी, जिसमें साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को चार वर्ष के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है। योजना की घोषणा के बाद बिहार समेत कई राज्यों में युवाओं ने इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। हिंसक प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं।