Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
सब फिट और स्मार्ट लगना चाहिए, जी20 समिट के बीच क्यों चर्चा में है PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता की यह फोटो


हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति की एक तस्वीर वायरल
  • प्लेन के अंदर टाई ठीक करती दिखीं पीएम की पत्नी
  • सोशल मीडिया पर लोग दे रहे तरह-तरह के रिएक्शन

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ 8 सितंबर को अपने ससुराल भारत पहुंचे। आज उन्होंने भारत मंडपम में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। ‘दामाद जी’ के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मौजूद थे। भारत की धरती पर सुनक के स्वागत की तस्वीरें सबने देखी। लेकिन इस बीच एक तस्वीर और थी जिसपर लोगों का अब ध्यान जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर है ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की है। यह तब खींची गई जब दोनों प्लेन से भारत की धरती पर कदम रखने वाले थे। इस तस्वीर के अंदर ऐसा क्या है जिसे देख यूजर्स स्वीट मूमेंट का नाम दे रहे हैं। आइए जानते हैं।

सुनक-अक्षता की इस फोटो में क्या है?
दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के बीच यह तस्वीर ध्यान खींच रही है। तस्वीर में सुनक अपनी टाई देख रहे हैं और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति उनकी टाी ठीक करती हुई दिख रही हैं। यह फोटो दिल्ली में उतरने से पहले विमान के अंदर का बताया जा रहा है। इसे तस्वीर देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ ने फोटो देखकर कहा कि चूंकि ऋषि सुनक भारत के दामाद के रूप में भी आए हैं, इसलिए उनकी पत्नी प्लेन से उतरने के पहले उनकी टाई ठीक कर रही हैं क्योंकि यह अक्षता का मायका भी है। शायद इसलिए पत्नी किसी भी तरह की चूक नहीं चाहतीं। कुछ ने कहा कि हो सकता है कि उनकी टाई का रंग अक्षता के पारंपरिक स्कर्ट के साथ मिल रहा हो इसलिए उसे ठीक किया जा रहा हो।
यूजर्स फोटो देख हो गए फैन
ऋषि-अक्षता की यह तस्वीर देख यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक ने लिखा कि अक्षता ऋषि से कह रही हैं कि मेरे मायके और अपने ससुराल आए हो,सब फिट और स्मार्ट लगना चाहिए। कुछ ने इसे सुंदर तस्वीर कहा, कुछ ने इसे प्यारा पल कहा। एक अन्य यूजर ने इसे अद्भुत बताया। एक यूजर ने कहा कि अक्षता अपने पति से कह रही हैं कि टाई की नोट सही है न, PM बन गये हो अब तो सीख लो। बाकी यूजर्स ने भी इसपर दिल बनाकर रिएक्ट किया है।

उत्कर्ष गहरवार के बारे में

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link

By admin