मेरे पास बहुत मसाला है- सत्यपाल मलिक
ग्राम दिवस समारोह में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों, फौज भर्ती, बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पास कुछ नहीं है। अगर कुछ होता तो ईडी, इनकम टैक्स आ जाती। लेकिन हां, रिटायर होने के बाद औरों की जांच कराउंगा। मेरे पास बहुत मसाला है।
Satyapal malik: जबसे किसानों की लड़ाई चली, इस्तीफा मेरी जेब में है… बोले सत्यपाल मलिक
‘मुझे डेढ़-डेढ़ सौ करोड़ रुपए रिश्वत की पेशकश हुई’
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने समारोह में कहा, प्रधानमंत्री से अगर मैं आज लड़ गया तो वो यही बूता था कि मेरे पास कुछ नहीं था। मैं श्रीनगर के दो मामलों के लिए प्रधानमंत्री के पास गया था। दोनों गलत थे, कैंसिल कर दिए। मुझे डेढ़-डेढ़ सौ करोड़ रुपए रिश्वत की पेशकश हुई थी। मुझे कुछ नहीं चाहिए। पांच कुर्ते-पायजामे में आया था, उसी में चला जाउंगा।