Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
फिर 40 के पार पहुंचा दिल्ली का टेम्प्रेचर… उमस बढ़ाएगी मुश्किल… NCR में हल्की बारिश की उम्मीद : delhi weather updates temperature reached beyond 40 humidity will increase light rain expected in ncr


दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में फिर से गर्मी का सितम (Delhi Weather) बढ़ने वाला है। चिपचिपी गर्मी ने अभी से बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया। वहीं दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जा सकता है। शाम में गरज के साथ कहीं-कहीं कुछ छींटे भी गिर सकती हैं। 30 मई तक आसमान में हल्के-फुल्के बादल रहेंगे। इसके बाद 31 मई से 3 जून तक आसमान साफ हो जाएगा।

आगामी दिनों में लू चलने की आशंका तो नहीं है लेकिन गर्मी का असर महसूस होगा। वहीं मॉनसून की रफ्तार भी ढीली पड़ी है। मौसम विभाग ने कहा था कि मॉनसून 1 जून के बजाए 27 मई को ही केरल में दस्तक देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विभाग का दावा है कि यह मामूली देरी है। इससे खास फर्क नहीं पड़ेगा। केरल के बाद मॉनसून धीरे-धीरे उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा।

महीने के आखिर में 27 जून तक दिल्ली में मॉनसून पहुंच सकता है। तब जाकर गर्मी से राहत मिल सकती है। यानी अभी महीनेभर दिल्ली वालों को अच्छी बरसात का इंतजार करना होगा। सुबह करीब 9 बजे ‘स्काईमेट वेदर’ के वाइस प्रेजिडेंट महेश पलावत ने संभावना जताई कि मुजफ्फरनगर के आसपास गरज के साथ छींटे और बारिश पड़ सकती है। अभी मई और जून में प्री मॉनसून एक्टिविटी रहेगी। इससे बीच-बीच में गर्मी से राहत मिलती रहेगी।

वैसे भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में अगले पांच दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 199 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।



Source link

By admin