Badarpur Toll Plaza Latest News: फरीदाबाद के लोगों के लिए बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली आना-जाना एक सितंबर से महंगा हो गया है। बदरपुर टोल प्लाजा की नई दरें बुधवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। सिंगल जर्नी के साथ ही मल्टीपल जर्नी और मंथली पास के रेट भी बढ़ गए हैं।
हाइलाइट्स
- बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली आना-जाना एक सितंबर से महंगा
- बदरपुर टोल प्लाजा की नई दरें बुधवार रात 12 बजे से लागू
- सिंगल जर्नी के साथ मल्टीपल जर्नी, मंथली पास के रेट भी बढ़े
दरअसल दिल्ली से सटे इलाकों खासकर फरीदाबाद से काफी तादात में लोग राजधानी काम और जॉब करने आते हैं। इसके अलावा मथुरा समेत आसपास से बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। ऐसे में बदरपुर बॉर्डर टोल का किराया बढ़ा दिया गया है। बताया गया है कि हर महीने बनने वाले पास से लेकर अलग-अलग यात्रा पास को भी महंगा कर दिया गया है।
Dehradun टोल प्लाजा के केबिन में जा घुसा ट्रक, भयानक हादसा देख दंग रह लोग, देखें वीडियो
नई टोल दरें
वाहन सिंगल राइड मल्टीपल राइट मंथली पास
कार, जीप, वैन 32 48 955
हल्के वाहन 48 72 1432
भारी वाहन 95 143 2884
पुरानी टोल दरें
वाहन सिंगल राइड मल्टीपल राइट मंथली पास
कार,जीप, वैन 28 42 845
हल्के वाहन 42 63 1267
भारी वाहन 84 127 2535
(दरें रुपये में)
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें