Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
नीतीश पर भरोसा काहे नइखे? 2024 में PM मोदी के सामने टिक पाएंगे बिहार CM, जान लीजिए देश का सियासी मूड – lok sabha electionn 2024 what is mood of the nation pm modi against nitish kumar


पटना: 2024 आम चुनाव में अभी वक्त बचा है लेकिन माहौल अभी से बनने लगा है। खासकर जब से बिहार में सियासी समीकरण बदले हैं, तब से विपक्षियों पार्टियों के तेवर भी बदल गए है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि 2024 में नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन नीतीश कुमार कई मौकों पर इससे साफ इनकार कर दिया। इन सब के बीच एबीपी न्यूज ने देश के सियासी मूड को लेकर सर्वे किया। पहले देश का सियासी मूड को लेकर सर्वे में सवाल पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में कामयाब होंगे। इस सवाल के जवाब में 44 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया। जबकि 56 फीसदी लोगों ने ना में जवाब दिया है।

विपक्ष को एकजुट करने में कामयाब होंगे?
दरअसल, सर्वे में पूछा गया था कि बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में कितना कामयाब होंगे? 44 फीसदी लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में कामयब हो जाएंगे जबकि 56 फीसदी लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट नहीं कर पाएंगे।

Nitish kr.

पीएम पद के उम्मीदवार बनने पर फायदा या नुकसान?
वहीं, जब पूछा गया कि अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनते हैं कि बीजेपी को किताना फायदा या नुकसान होगा? 53 फीसदी लोगों का कहना है कि अगर नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार बनते हैं तो बीजेपी को फायदा होगा। वहीं, 47 फीसदी लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार अगर प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनते हैं तो बीजेपी को नुकसान होगा। सर्वे के अनुसार, नीतीश कुमार अगर पीएम उम्मीदवार बनते हैं तो बीजेपी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Nitishk.

बीजेपी के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा
गौरतलब है कि नीतीश कुमार एनडीएन से अलग होने के बाद बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पहले दिन से ही कर रहे हैं कि 2014 वाले 2024 में रहेंगे तब न। नीतीश कुमार का कहना है कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आ जाएं, तो 2024 में मोदी को पीएम पद से हटाया जा सकता है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली गए थे। तीन दिन में 10 विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी।



Source link

By admin