Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, चीफ जस्टिस की बेंच के सामने पहुंचा मामला – live cji-led hearing in supreme court against forcible conversion


नई दिल्ली: भारत में जबरन धर्मांतरण एक गंभीर मामला बन गया है। इसे लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अब नई बेंच सुनवाई करेगी। धर्मांतरण के विरोध में लंबे समय से चली आ रही मांग पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम आर शाह की अध्यक्षता वाली खंडपीठ सुनवाई कर रही थी, लेकिन अब चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले में सुनवाई करेगी।

सीजेआई के बेंच करेगी सुनवाई
सोमवार की वाद सूची से पता चलता है कि यह मामला CJI के नेतृत्व वाली बेंच के सामने कई राज्यों में धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं के साथ सूचीबद्ध है, जिसमें जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जे बी पर्दीवाला शामिल हैं।
जब दायर हुआ मामला, तब जन्मे भी नहीं थे चीफ जस्टिस…कलकत्ता हाईकोर्ट में 72 साल पुराने मामले का निपटारा
9 जनवरी को हुई थी आखिरी सुनवाई
जस्टिस शाह और सी टी रविकुमार की खंडपीठ ने पहले एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर याचिका की पर दर्ज की गई आपत्तियों को खारिज कर दिया था। जबरन धर्मांतरण को एक गंभीर मुद्दा करार देते हुए अदालत ने 9 जनवरी को सुनवाई की आखिरी तारीख पर अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी की सहायता मांगी थी।
जबरन धर्म परिवर्तन गंभीर मसला इसे राजनीतिक रंग न दें, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा
तमिलनाडु के वकील को दी थी चेतावनी
उस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तमिलनाडु के एक वकील को भी चेतावनी दी थी, जिन्होंने इस बात से इनकार किया कि राज्य में कोई जबरन धर्मांतरण हो रहा है और बेंच से इस मामले को विधायिका पर छोड़ने का आग्रह किया। वकील ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता बीजेपी मेंबर थे और आरोप लगाया कि याचिका राजनीति से प्रेरित थी।
क्या देश में सभी अदालतों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग का एक प्लेटफार्म होगा? सुप्रीम कोर्ट की ओर से आया जवाब
हमें पूरे देश की चिंता है- सुप्रीम कोर्ट
जस्टिस शाह ने फटकार लगाते हुए कहा कि अदालत ने इस मामले में पहले ही जांच करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘आपके इस तरह से उत्तेजित होने के अपने कारण हो सकते हैं। कोर्ट की कार्यवाही को अन्य चीजों में न उलझाएं। हम किसी ए राज्य या बी राज्य से संबंधित नहीं हैं। हमें पूरे देश की चिंता है। अगर आपके राज्य में धर्मांतरण हो रहा है तो ये बेहद गलत है अगर नहीं हो रहा तो ये अच्छी बात है। लेकिन इसे किसी एक राज्य तक सीमित करने के रूप में न देखें। इस मामले को राजनीतिक न बनाएं।’



Source link

By admin