Sindhu Dhara

समाज की पहचान # सिंध की उत्पति एवं इतिहास<> सिंधी भाषा का ज्ञान <> प्रेणादायक,ज्ञानवर्धक,मनोरंजक कहानिया/ प्रसंग (on youtube channel)<>  सिंधी समाज के लिए,वैवाहिक सेवाएँ <> सिंधी समाज के समाचार और हलचल <>
केजरीवाल को क्यों चाहिए बीजेपी के पन्ना प्रमुख


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अभी से अपनी पूरी ताकत लगा दी है। गुजरात की जंग में आम आदमी पार्टी बीजेपी के चुनावी शतरंज के सबसे अहम खिलाड़ियों पर नजर गड़ाए हुए है। आप की नजर बीजेपी के पन्ना प्रमुखों पर है। आप नेता अरविंद केजरीवाल ने सीधे-सीधे ये बात जाहिर भी कर दी है। बीजेपी में पन्ना प्रमुखों की खास भूमिका होती है और पार्टी के बेहतर प्रदर्शन में उनका अहम रोल भी होता है। आखिर केजरीवाल को बीजेपी के पन्ना प्रमुख क्यों चाहिए?

बड़ी ताकत को कमजोर करने की कोशिश

आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अभी से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। केजरीवाल गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं और गुजरात की जनता से कई वादे कर चुके हैं। अब केजरीवाल ने कहा है कि ‘हमें बीजेपी के नेता नहीं चाहिए, हमें बीजेपी के पन्ना प्रमुख, कार्यकर्ता चाहिए। ये बड़ी संख्या में हमारे साथ जुड़ रहे हैं।’ दरअसल, बीजेपी की राजनीति और रणनीति को जानने वाले सभी को पता है कि पन्ना प्रमुख बीजेपी की चुनावी रणनीति का एक अहम हिस्सा होते हैं। यह चुनाव से पहले से लेकर वोटिंग वाले दिन तक बीजेपी की रणनीति को जमीन पर उतारने का काम करते हैं। आम आदमी पार्टी उसी जगह पर चोट करने की कोशिश कर रही है जहां पर सबसे ज्यादा दर्द हो।

बीजेपी का पलटवार
गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अनुशासित और पार्टी के लिए समर्पित हैं और वे किसी की भी बातों में आने वाले नहीं हैं। व्यास ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जमीन पर कोई आधार नहीं है। उन्हें पता है कि सोशल मीडिया के जरिए चुनाव नहीं जीते जाते और आप को यह सबक गोवा, उत्तराखंड, यूपी में भी मिल गया है। गुजरात में उनका कोई आधार नहीं हैं और यहां उनकी दाल नहीं गलने वाली। उनके लोग असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं और अब खबरों में बने रहने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं।

क्या होते हैं पन्ना प्रमुख
पन्ना मतलब पेज यानी वोटर लिस्ट का एक पेज। इसके लिए बीजेपी पन्ना प्रमुख बनाती है। हर राज्य में वोटर लिस्ट के हर पेज के लिए बीजेपी का एक कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख होता है। एक पन्ने में करीब 30 वोटर्स के नाम होते हैं। पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी अपने पन्ने में दर्ज वोटर्स से संपर्क करने की होती है। वह यह सुनिश्चित करते हैं कि ये सभी वोटर्स पोलिंग के दिन वोट डालने पोलिंग बूथ जाएं। साथ ही इनसे संपर्क कर इन्हें बीजेपी का पक्ष बताने और बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए मनाने की जिम्मेदारी भी पन्ना प्रमुख की होती है। पोलिंग वाले दिन भी बीजेपी हर पन्ना प्रमुख से चेक करती रहती है कि उनकी जिम्मेदारी वाले पन्ने से कितने लोग वोट डालने गए। पोलिंग के दिन सुबह से ही पन्ना प्रमुखों का काम होता है कि वह फोन कर या किसी और माध्यम से अपने पन्ने के वोटर्स को याद दिलाएं कि उन्हें वोट करने जाना है। पन्ना प्रमुख इस लिस्ट को अपडेट करते हैं कि कितने लोग वोट डालने गए। बीजेपी इसके जरिए हर वोटर तक पहुंचने की कोशिश करती है। साथ ही सुनिश्चित करती है कि कम-से-कम उसके समर्थ वोटर्स तो जरूर वोट डालने जाएं।



Source link

By admin